Satya Nadella का ऐलान, भारत में एआई-क्लाउड सेवाओं पर 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने कहा कि भारत में तेजी से हो रही तकनीकी प्रगति को देखते हुए यह निवेश बहुत महत्वपूर्ण है.
By Rajeev Kumar | January 8, 2025 6:50 PM
Satya Nadella News: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने भारत में क्लाउड (Cloud Services) और कृत्रिम मेधा (एआई , Artificial Intelligence) बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए तीन अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है. माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला (Microsoft Chairman CEO Satya Nadella) ने इस निवेश को लेकर बेहद उत्साह व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भारत में तेजी से हो रही तकनीकी प्रगति को देखते हुए यह निवेश बहुत महत्वपूर्ण है. नडेला ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी और कहा कि कंपनी भारत में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
क्लाउड कंप्यूटिंग और एआई के क्षेत्र में भारत के लिए मील का पत्थर
नडेला के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट अब तक के सबसे बड़े विस्तार के साथ भारत में अपनी एज्योर क्लाउड क्षमता को और मजबूत करने के लिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश कर रही है. यह कदम भारत में तेजी से बढ़ते हुए क्लाउड कंप्यूटिंग और कृत्रिम मेधा (एआई) क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा. माइक्रोसॉफ्ट का यह निवेश भारत को एक तकनीकी हब बनाने की दिशा में एक और कदम है, जो एंटरप्राइजेज और डेवलपर्स को और अधिक कनेक्टिविटी, डेटा प्रोसेसिंग क्षमता और क्लाउड सेवाएं प्रदान करेगा.
छोटे और मझोले व्यापार को तकनीकी सेवाओं तक पहुंच
भारत में माइक्रोसॉफ्ट का निवेश, देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. कंपनी ने अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए कई प्रमुख क्षेत्रों में काम किया है, जिसमें छोटे और मझोले व्यापारों को भी अपनी तकनीकी सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना शामिल है. इस निवेश से भारतीय बाजार में डिजिटल परिवर्तन को और तेजी से बढ़ावा मिलेगा, और भारत को एक प्रमुख वैश्विक क्लाउड और एआई हब के रूप में स्थापित किया जाएगा.