यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत
ऑटो अपडेट (Auto Update)
स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं, जो ऑटो अपडेट यानी खुद से अपडेट हो जाते हैं. ऐसे में हमें पता भी नहीं चलता और हमारा डेटा ऐप अपडेट होने में ही वेस्ट हो जाता है. ऐसे में आप अपने फोन में ऑटो अपडेट के ऑप्शन को ऑफ कर दें ताकि आपका डेटा बर्बाद ना हो. ऑटो अपडेट के ऑप्शन को आप सिर्फ वाई-फाई ओनली (Wi-Fi only) पर सेट कर दें. ऐसे में आपका ऐप वाई-फाई से कनेक्ट होते ही खुद अपडेट हो जाएगा और आपके फोन का डेटा भी बच जाएगा.
बैकग्राउंड डेटा लिमिट
अक्सर स्मार्टफोन में बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स भी डेटा वेस्ट करते हैं. ऐसे में फोन के सेटिंग्स में जाकर आप बैकग्राउंड डेटा को कंट्रोल कर सकते हैं. Android और iOS दोनों ही डिवाइस में आपको बैकग्राउंड डेटा लिमिट करने या ब्लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
वीडियो क्वालिटी
अगर आप दिन भर इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते हैं तो फिर इन ऐप्स में डेटा सेविंग मोड ऑन कर दीजिए. जिससे आप दिन भर आराम से कम डेटा का इस्तेमाल कर वीडियो देख सकें. दरअसल, ये ऐप्स आपको वीडियो हाई क्वालिटी में दिखाते हैं, जिससे आपका डेटा जल्दी खर्च हो जाता है. यूट्यूब पर आप Auto वीडियो क्वालिटी सेट कर सकते हैं.
डेटा सेवर मोड
अगर आप Chrome या Browser का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहां भी आप डेटा सेवर मोड ऑन कर सकते हैं. जिससे ब्राउजर का इस्तेमाल करते समय भी आपके डेटा की बचत हो.
Wi-Fi का इस्तेमाल
आजकल हर जगह Wi-Fi कनेक्शन आसानी से मिल जाता है. ऐसे में अगर अप पब्लिक प्लेस या कैफे में हैं तो वहां लगे Wi-Fi का इस्तेमाल कर आप अपने पसंदीदा वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. जिससे आप बाद में उसे डेटा ऑफ कर आसानी से देख सकते हैं. Wi-Fi से आप वीडियो कॉल या फिर कोई भी बड़ी फाइल डाउनलोड कर अपना डेटा बचा सकते हैं.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें