Moto Edge 30 Ultra Specifications
Moto Edge 30 Ultra के स्पेक्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले 144Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. बता दें यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है और My UX पर बेस्ड है.
Moto के इस स्मार्टफोन के स्टोरेज कैपेसिटी की अगर बात करें तो इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 200MP का है और OIS तकनीक को भी सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसमें 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है. कंपनी ने इसके फ्रंट में 60MP का सेल्फी कैमरा दिया है. Moto Edge 30 Ultra में कंपनी ने 4,610mAh की बैटरी दी है और साथ ही 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है.
Also Read: 200MP कैमरा, 210 वॉट चार्जर वाला Redmi का नया मोबाइल देखा आपने? कीमत आपकी उम्मीद से बहुत कम
Moto Edge 30 Ultra Price and Offers
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. लेकिन Flipkart पर चल रहे इस सेल के दौरान इसे महज 54,999 रुपये में ही बेचा जा रहा है. इसका मतलब है कि कंपनी इस स्मार्टफोन पर सीधे तौर पर 5,000 रुपये की छूट दे रही है. जानकारी के लिए बता दें यह कीमत Moto Edge 30 Ultra के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखी गयी है.