iPhone 16 पर कहां है Offer?
दशहरा और दिवाली के इस मौसम में आईफोन 16 खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. मुकेश अंबानी का एक वेंचर, इस बार दिवाली पर आईफोन 16 पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा, रिलायंस डिजिटल पर भी आपको आईफोन 16 पर खास ऑफर्स देखने को मिलेंगे. यहां बहुत कीमत पर लेटेस्ट आईफोन खरीदा जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि आईफोन के लिए नया ऑफर क्या है.
iPhone 16 पर क्या है ऑफर?
रिलायंस डिजिटल पर आईफोन की सेल आ चुकी है. अगर आप रिलायंस डिजिटल से आईफोन 16 लेते हैं, तो आपको 5000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा. iPhone 16 को रिलायंस डिजिटल पर स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेते हैं, तो 5000 का इंस्टैंट डिस्काउंट पाने का मौका है. इस फोन की कीमत 79900 है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को मात्र 74900 में खरीदा जा सकता है. फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी है. इस ऑप्शन को चुनने पर 6 महीने की समान मासिक किस्त के रूप में हर महीने 12483 रुपये देकर नया आईफोन 16 को आप अपना बना सकते हैं.
15650 रुपये में मिल रहा Apple iPhone 15, Amazon Great Indian Festival 2024 Sale की यह डील, जीत लेगी आपका दिल
20 हजार सस्ता मिलेगा iPhone 15 Pro, यहां है डील
iPhone 16 Pro Max को यह आदमी Free में क्यों बांट रहा है? कार पर चिपका दिये लाखों के फोन, उखाड़कर चल दिये लोग, देखें VIDEO
JIO लाया सस्ता फीचर फोन, टकाटक चलेगा YouTube और चुटकियों में होगी UPI पेमेंट
JIO के सस्ते प्लान को Google देगा चुनौती, जानिए खर्चा कितना होगा