मुकेश अंबानी आपके टीवी को बनाएंगे कंप्यूटर, जियो की सस्ती डिवाइस करेगी कमाल

What Is JioPC: रिलायंस जियो की डिवाइस जियोपीसी (Reliance JioPC) भारत में डिजिटल क्रांति लाने की तैयारी में है. इससे सामान्य टेलीविजन को एक क्लाउड-आधारित पर्सनल कंप्यूटर में बदला जा सकता है. जानिए कैसे

By Rajeev Kumar | July 16, 2025 7:46 PM
an image

Reliance Jio ने एक बार फिर डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. Jio Platforms ने हाल ही में जियोपीसी (JioPC) सेवा का ट्रायल लॉन्च किया है, जिससे साधारण टेलीविजन को एक क्लाउड-आधारित पर्सनल कंप्यूटर में बदला जा सकता है. इस सेवा के जरिए यूजर्स अपने टीवी को कीबोर्ड और माउस से जोड़कर एक वर्चुअल डेस्कटॉप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें Libre Office प्री-इंस्टॉल होता है और ब्राउजर के जरिए Microsoft Office टूल्स का भी समर्थन किया गया है.

JioPC की खास बातें

  • टीवी को कंप्यूटर में बदलने वाला पहला यूजर-सेंट्रिक समाधान
  • केवल ₹5,499 में Jio सेट-टॉप बॉक्स उपलब्ध
  • बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के वर्चुअल डेस्कटॉप ऐक्सेस
  • ग्रामीण और शहरी इलाकों में डिजिटल पहुंच बढ़ाने की संभावना.

वर्तमान में JioPC सेवा वेटलिस्ट इनविटेशन के जरिए उपलब्ध है और यह फ्री ट्रायल चरण में है. हालांकि अभी वेबकैम और प्रिंटर जैसे बाहरी डिवाइस का सपोर्ट नहीं है, लेकिन यह डिजिटल क्रांति की ओर एक बड़ा कदम है.

भारत में डिजिटल बदलाव का अवसर

जहां भारत में लगभग 70% घरों में टीवी मौजूद हैं, वहीं केवल 15% के पास पर्सनल कंप्यूटर है. ऐसे में JioPC लाखों लोगों को ऑनलाइन शिक्षा, वर्क फ्रॉम होम, और अन्य डिजिटल सेवाओं से जोड़ सकता है.

Mukesh Ambani के नेतृत्व में Jio एक बार फिर तकनीक को आम जनता तक पहुंचाने की दिशा में अग्रसर है.

2000 रुपये में आपका डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, अभी है सही मौका

Shubhanshu Shukla ने अंतरिक्ष में भारत के लिए किये ये खास एक्सपेरिमेंट्स, दुनिया ने देखा हिंदुस्तानी टैलेंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version