Best Jio Prepaid Plans Under ₹300 (2025): बढ़ती टैरिफ दरों के बीच रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में ₹300 से कम के ऐसे कुछ सस्ते मासिक रिचार्ज प्लान हैं, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, SMS और Jio ऐप्स की सुविधा शामिल है. देखिए पूरी लिस्ट…
2025 में Jio के ₹300 से कम के बेस्ट प्रीपेड प्लान्स (Best Jio prepaid plans under ₹300 (2025)
Jio ₹198 प्लान
यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जिनका डेटा उपयोग अधिक है. इसमें यूजर को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है और इसकी वैधता 14 दिन की है. यानी कुल 28GB डेटा मिलेगा. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और Jio TV, Cinema तथा Cloudऐप्स की मुफ्त सुविधा भी दी जाती है.
Jio ₹199 प्लान
₹199 वाले इस प्लान की वैधता 18 दिन है और यूजर्स को हर दिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. कुल 27GB डेटा के अलावा, इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और सभी Jioऐप्स की ऐक्सेस शामिल है.
Jio ₹209 प्लान
यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो लंबे समय तक सीमित डेटा का उपयोग करते हैं. 22 दिन की वैधता वाला यह प्लान हर दिन 1GB डेटा देता है, यानी कुल 22GB. साथ ही, इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं, साथ में Jio TV, Cinema और Cloudऐप्स का ऐक्सेस भी मुफ्त है.
Jio ₹239 प्लान
इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 22 दिन की वैधता दी जाती है. यह प्लान उन लोगों के लिए है, जिन्हें थोड़ा ज्यादा डेटा चाहिए. इसमें भी सभी जरूरी फीचर्स शामिल हैं. अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन और Jioऐप्स की फ्री ऐक्सेस.
Jio ₹249 प्लान
28 दिन की वैधता के साथ आने वाला यह प्लान हर दिन 1GB हाई-स्पीड डेटा देता है. यह कम डेटा उपयोग करने वालों के लिए आदर्श है. कॉलिंग, SMS और Jioऐप्स की सुविधाएं इसमें भी शामिल हैं.
Jio ₹299 प्लान
यह सबसे व्यापक विकल्प है, जिसमें 28 दिन तक प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलेगा, यानी कुल 42GB हाई-स्पीड डेटा. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और सभी Jio डिजिटल ऐप्स की सुविधा दी गई है.
ऑफर की उपलब्धता क्षेत्र और यूजर प्रोफाइल के अनुसार बदल सकती है. रिचार्ज से पहले इसकी पुष्टि जरूर करें.
Jio OTT Plans: ₹500 से भी कम में मिलेगा OTT का मजा, देख लें जियो के ये स्पेशल प्लान्स
₹949 में जियो का नया रिचार्ज प्लान, Airtel-Vi-BSNL को दी टेंशन
Jio 2025 Plan: फ्री में 500GB डेटा और JioHotstar का धमाकेदार ऑफर
JIO का धमाका: 299 रुपये में 90 दिन फ्री JioHotstar और FREE हाई-स्पीड इंटरनेट ट्रायल
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?