MWC 2024 : मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Oppo और Tecno ने शानदार स्मार्ट चश्मे लॉन्च किये हैं. AI सपोर्ट से लैस ये प्रोडक्ट्स ऑडियो-वीडियो फीचर्स वाले हैं.
By Rajeev Kumar | February 28, 2024 4:22 PM
MWC 2024 : मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ओप्पो ने अपना नया ऑग्मेंटेड रियलिटी AR ग्लास पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने AR जोन में भी दस्तक दे दी है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में ओप्पो ने एक्सआर (एक्सटेंडेड रियलिटी) डिवाइस का एक प्रोटोटाइप शोकेस किया है. इसमें वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर काम करता है. दरअसल, यह एक तरह का स्मार्ट चश्मा है जो एआई का इस्तेमाल कर आपके सभी सवालों का जवाब दे सकता है.
चश्मे में देखें वीडियो कंटेंट
ओप्पो की यह एआर डिवाइस यूजर्स को आंखों के सामने दुनिया देखने के साथ ही साथ चश्मे पर कंटेंट देखने की सुविधा भी देता है. इसमें आप कोई मैसेज पढ़ सकते हैं और साथ ही नेविगेशन का भी यूज कर सकते हैं. फ्रेम के ऊपर कंपनी ने कुछ टच सेंसर दिये हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. MWC 2024: Lenovo ट्रांसपेरेंट लैपटॉप की एंट्री, जानें कंपनी ने कैसे बनाया इसे ट्रांसपेरेंट
🤔 I know what I'm talking about 🤓 AI knows what I'm talking about 🤯 Air Glass 3 knows what I'm talking about
यह स्मार्ट-ग्लास कंपनी के एंडीसजीपीटी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) से लैस है, जो चीन में जल्द ही उपलब्ध हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ओप्पो का यह चैट मॉडल कोई भी इंफॉर्मेशन सर्च करने में सक्षम है और इस चश्मे के साथ आप बात भी कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि यह स्मार्ट चश्मा स्मार्टफोन का सबसे अच्छा साथी बन जाएगा और यूजर एक्सपीरिएंस नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा.
This is actually very cool, you have a controller that can store games, videos etc and you can experience gaming and all entertainment content right through it#tecnopic.twitter.com/FpWSK1lasp