Netflix के इस फैसले ने यूजर्स को दिया झटका, 15 जुलाई से नहीं मिलेंगे ये बेनेफिट्स
अगर आप Netflix देखने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर गेम भी खेलते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. 15 जुलाई से आप Netflix पर कुछ गेम्स को नहीं देख पाएंगे. क्योंकि, Netflix अपने प्लेटफॉर्म से कई सारे गेम्स को हटा रहा है.
By Shivani Shah | June 27, 2025 9:51 AM
अगर आप भी Netflix का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. जुलाई से Netflix अपने प्लेटफॉर्म में कुछ बदलाव करने वाला है. दरअसल, अगर आप Netflix पर मूवीज, वेब सीरीज के अलावा गेम भी खेलना पसंद करते हैं, तो अब आपको इन्हें अलविदा कहना पड़ेगा. क्योंकि, 15 जुलाई से Netflix अपने प्लेटफॉर्म से 20 मोबाइल गेम्स को हटा रही है. ऐसे में अब आप Netflix पर गेम नहीं खेल पाएंगे. हटाए जा रहे गेम्स पर Leaving Soon नजर आ रहा है.
वहीं, Netflix की गेम्स लाइब्रेरी में अब कुछ ही गेम बच जाएंगे. फिलहाल Android,iOS और iPadOS यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर 120 से भी ज्यादा एड फ्री मोबाइल गेम्स मौजूद हैं. Netflix अपने प्लेटफॉर्म से 2 जुलाई को Hades को हटा रही है तो वहीं अन्य गेम्स को 15 जुलाई तक हटा दिया जाएगा.
इन गेम्स को हटा रही Netflix
Hades
Deaths Door
Raji: An Ancient Epic
The Case of the Golden Idol
Ludo King
Carmen Sandiego
Braid, Anniversary Edition
Monument Valley 2, Monument Valley, Monument Valley 3