सिर्फ ₹5000 में 5G फोन होगा आपके पॉकेट में, मिलेगा 50MP का डुअल कैमरा, 5000mAh बैटरी भी
AI+ Smartphone Nova 5G: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही एक नया ब्रांड AI+ अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. जिसकी शुरुआती कीमत 5000 रुपये होने वाली है. इन दोनों स्मार्टफोन में 50MP का डुअल कैमरा और साथ में कई सारे AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं. जानिए इनके फीचर्स के बारे में.
By Shivani Shah | June 30, 2025 1:54 PM
AI+ Smartphone Nova 5G: अगर आप सिर्फ 5000 रुपये में नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो फिर तैयार हो जाइए. क्योंकि, स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही एक नया ब्रांड AI+ एंट्री मारने वाला है. जुलाई में AI+ अपने दो स्मार्टफोन Nova 5G और Pulse 5G को लॉन्च करने जा रहा है. दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का खुलासा भी कर दिया गया है. वहीं, दोनों स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर होगी. Flipkart पर दोनों फोन के फीचर्स भी सामने आ गए हैं. चलिए डालते हैं एक नजर कि आखिर कैसा होगा ये 5000 रुपये का नया 5G स्मार्टफोन.
नए ब्रांड Ai+ ने अपने दोनों स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन भारत में 8 जुलाई दोपहर 12.30 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होने वाले हैं. जिनकी शुरुआती कीमत 5000 रुपये होगी. सबसे खास बात यह है कि Ai+ के दोनों फोन को भारत में ही डिजाइन और मैन्युफेक्चर किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर दोनों फोन के लिए एक पेज लाइव कर दी गई है. जहां सारे डिटेल्स दिए गए हैं.
Ai+ Nova 5G और Ai+ Pulse 5G की खासियत
Ai+ ब्रांड के दोनों स्मार्टफोन Nova 5G और Ai+ Pulse 5G की खासियत के बारे में बात करें तो, दोनों ही स्मार्टफोन के बैक पैनल में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप होगा. पांच कलर ऑप्शनस में दोनों फोन को लॉन्च किया जाएगा. 5000mAh की बैटरी के साथ दोनों फोन में Unisoc T8200 चिपसेट हो सकता है. इसके साथ ही कम कीमत पर 1TB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन और कई सारे AI फीचर्स यूजर्स को मिल सकते हैं. देश में ही बने Android 15 पर बेस्ड NxtQuantum OS पर दोनों ही स्मार्टफोन चलेंगे.