AI फीचर्स और Snapdragon 8 Gen 3 से लैस होकर आ रहा Nio Phone 2
Nio Phone 2 Launch: नियोफोन 2 में Snapdragon 8 Gen 3 का एडवांस्ड प्रॉसेसर मिलेगा. इससे दमदार परफॉर्मेंस मिलेगा. साथ ही, यह फोन ज्यादा डिमांड वाले ऐप्स और एआई फीचर्स के सपोर्ट से भी लैस होगा.
By Rajeev Kumar | July 27, 2024 9:54 AM
Nio Phone 2 Launch: चीन की कंपनी नियो (Nio Inc.) बाजार में नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है. इसका नाम है नियोफोन 2. यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 का एडवांस्ड प्रॉसेसर और ज्यादा डिमांड वाले ऐप्स और एआई फीचर्स के सपोर्ट से भी लैस होगा. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट बाई जियान ने 27 जुलाई को Nio इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी डे के अवसर पर अपने सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन Nio Phone 2 के लॉन्च की घोषणा की है. नया नियोफोन स्मार्टफोन कई अपग्रेड्स के साथ आयेगा. इसमें बड़े एआई मॉडल के साथ इंटीग्रेशन, एडवांस सिस्टम्स फ्लूडिटी और नियो इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम संग बेहतर कनेक्टिविटी को भी शामिल किया गया है.
AI के साथ स्मार्टफोन का इंटीग्रेशन
Nio Phone 2 के जरिये नियो कंपनी अपने यूजर्स को अपने स्मार्टफोन से डायरेक्ट कार के कई फंक्शंस को कंट्रोल करने की सुविधा देने के साथ एक बेहतर और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करना चाहती है. इसमें कार को लॉक / अनलॉक करना, व्हीकल स्टार्ट करना, सेटिंग्स एडजस्ट करना और कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम का ऐक्सेस शामिल है. एआई के साथ स्मार्टफोन का इंटीग्रेशन इसकी क्षमता को और बढ़ा देगा और यह भविष्य में यूजर का व्हीकल और फोन के बीच बेहतर इंटरैक्शन संभव बनाएगा.
Nio Phone 2 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 मिलने जा रहा है. यह स्मार्टफोन की AI और कम्प्यूटेशनल कैपेसिटी को बेहतर करने में सक्षम होगा. संभावना ऐसी भी है कि इस स्मार्टफोन में Snapdragon Gen 3 का ओवरक्लॉक्ड वर्जन मिले. इससे फोन की परफॉर्मेंस बेहतर बनाने के साथ ही साथ ज्यादा डिमांड वाले ऐप्स और फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा. नियोफोन 2 स्मार्टफोन हाल ही में चीन के 3C सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म पर नजर आया था. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है. Nio ने इससे पहले, सितंबर 2023 में अपना पहला स्मार्टफोन Nio Phone लॉन्च किया था.
नियो कंपनी के बारे में जानिए
Nio Inc. चीन की एक बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है. इसका मुख्यालय शंघाई में है और इसकी विशेषज्ञता इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को डिजाइन और डेवेलप करने में है. नियो कंपनी अपने वाहनों के लिए बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन विकसित करने और संचालित करने के लिए जाने जाते हैं, जो पारंपरिक चार्जिंग स्टेशंस का विकल्प है. यह कंपनी अब अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स के लिए ऐसे स्मार्टफोन्स बना रही है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आधार पर फोन और कार के बीच इंटरैक्टिव प्लैटफॉर्म बन सके और कुल मिलाकर यूजर को सुविधा और आराम मिले.