प्लास्टिक या लोहा नहीं अब 3D प्रिंटर वाले कूलर्स का जलवा, AI करेगा टेंपरेचर कंट्रोल

Unique Smart Coolers: प्लास्टिक और लोहे वाले कूलर्स अब पुराने हो गए हैं. क्योंकि, मार्केट में अब AI से चलने वाले कूलर्स आ गए हैं. जो न सिर्फ बिजली की कम खपत करते हैं बल्कि आपकी सुविधा अनुसार रूम का टेंपरेचर भी खुद सेट कर देते हैं.

By Shivani Shah | May 8, 2025 2:39 PM
an image

Unique Smart Coolers: आपने अब तक लोहे और प्लास्टिक बॉडी वाले कूलर्स देखे होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब मार्केट में AI से चलने वाले स्मार्ट कूलर्स भी मिलने लगे हैं. स्मार्ट AI कूलर्स की बिक्री भी खूब हो रही है. क्योंकि, ठंडी हवा के अलावा इन स्मार्ट कूलरों में कई सारे फीचर्स भी मिल रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही स्मार्ट कूलर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो न सिर्फ आपको इस गर्मी में ठंडक देंगे बल्कि आपके घर के लुक को भी बदल देंगे.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन फ्रिज की कर रहे हैं शॉपिंग तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना झेलनी पड़ सकती है परेशानी

स्मार्ट कूलर्स | Smart Coolers

स्मार्ट कूलर्स के फीचर्स आपको काफी पसंद आने वाले हैं. क्योंकि, इस कूलर को आप आराम से अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं. इन कूलरों में Wi-Fi और Bluetooth फीचर्स होते हैं. ऐसे में आप अपने फोन से कनेक्ट कर कूलर के फैन की स्पीड को कम या तेज कर सकते हैं. इसके अलावा आप फोन से ही हवा की दिशा के साथ-साथ इसके ऑन-ऑफ होने का टाइमर भी सेट कर सकते हैं. वहीं, मार्केट में कई ऐसे स्मार्ट कूलर भी आपको मिल जाएंगे, जो कमरे के टेंपरेचर के हिसाब से चलते हैं. अगर आपके कमरे का टेंपरेचर गर्म है तो फिर ये स्मार्ट कूलर्स खुद से ही अपना टेंपरेचर सेट कर आपके रूम को ठंडा कर देंगे. इसके अलावा इन कूलरों में रिमोट कंट्रोल के साथ-साथ LED डिस्प्ले और टच पैनल का ऑप्शन भी मिलता है. मॉर्डन दिखने के साथ ये कूलर्स बिजली की खपत भी कम करते हैं. हालांकि, ये आम कूलर्स की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं.

AI कूलर्स | AI Coolers

मार्केट में अब तो AI कूलर्स भी आ गए हैं. ये AI कूलर्स आपके जरूरत को समझ कर अपने आप काम करते हैं. जैसे कि आपको किस स्पीड में हवा चाहिए और कितने टेंपरेचर पर. AI कूलर्स आपके आदतों को समझ कर खुद से ही कूलर के फैन को कम या ज्यादा करता है और कूलिंग के लिए टेंपरेचर सेट करता है. ऐसे में आपको बार-बार कूलर के फैन को एडजस्ट नहीं करना पड़ेगा और न ही टेंपरेचर. ये AI फीचर वाले कूलर्स बिजली की खपत भी कम करेंगे.

सोलर पावर्ड कूलर्स | Solar Powered Coolers

सोलर पावर्ड कूलर्स उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जिन्हें बार-बार बिजली के कटने की परेशानी झेलनी पड़ती है. ये सोलर पावर्ड कूलर्स सौर ऊर्जा से चलते हैं, जिससे आपको बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी. कई सोलर कूलर्स में बैटरी भी होती है. जिससे बैटरी की मदद से आप रात भर कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इन्हें चलाने में कोई एक्स्ट्रा खर्च भी नहीं होगा.

3D प्रिंटिंग कूलर | 3D Printing Coolers

3D प्रिंटिंग एक नई टेक्नोलॉजी है. जिसका इस्तेमाल कई तरह की चीजों को बनाने के लिए किया जा रहा है. ऐसे में अब कूलर भी इसी नई टेक्नोलॉजी से बने हुई आ रहे हैं. इस तरह के कूलर्स में पुराने मशीनिंग की जगह 3D प्रिंटिंग का इस्तेमाल होता है. जिससे कूलर वजन में हल्के और टिकाऊ बनते हैं. अन्य कूलर्स की तुलना में ये ज्यादा पतले, मॉडल और पोर्टेबल होते हैं, जो इन्हें युनीक बनाते हैं.

HEPA फिल्टर और UV टेक्नोलॉजी वाले कूलर्स | HEPA filter Coolers

बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा मरीजों के लिए HEPA फिल्टर और UV टेक्नोलॉजी वाले कूलर्स एक अच्छा ऑप्शन है. क्योंकि, इसमें लगे UV लाइट्स हवा में मौजूद धूल, बैक्टीरिया और एलर्जी के कण को खत्म कर देते हैं. ये कूलर्स आपको साफ और ठंडी हवा देंगे. ये अन्य कूलर्स की तुलना में महंगे होते हैं लेकिन सेहतमंद हवा के लिए ये कूलर्स एयर फिल्टर का काम भी करते हैं.

यह भी पढ़ें: नहीं पड़ेगी एसी-कूलर की जरूरत, इस टेक्नोलॉजी से गर्मी में भी ठंडा रहेगा घर

यह भी पढ़ें: Ceiling Fan Buying Guide: सिर्फ डिजाइन देख कर न खरीदें सीलिंग फैन, यह 6 बातें भी जानना बहुत जरूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version