Facebook और Instagram के बाद Whatsapp पर भी दिखेगा Blue Tick फीचर

Whatsapp Blue Tick Feature: इंस्टाग्राम और फेसबुक के बाद अब WhatsApp यूजर्स को भी ब्लू टिक फीचर मिलेगा. इसके जरिए यूजर रियल और फेक अकाउंट में अंतर कर पाएंगे. इस अपडेट के बारे में जानने के लिए आगे पूरी खबर पढ़ें.

By Aryan Raj | June 8, 2024 10:15 AM
an image

Whatsapp Blue Tick: लोकप्रिय मैसेजिंग एप WhatsApp के लिए Meta एक नया अपडेट लेकर आया है. अब भारत समेत कई देशों में WhatsApp Business के लिए Meta Verified सेवा शुरू हो जाएगी. इसका मतलब है कि अब Whatsapp में भी Instagram और Facebook की तरह Blue Tick वेरिफिकेशन फीचर देखने को मिलेगा.

इस अपडेट के बारे में Meta के फाउंडर Mark Zuckerberg ने साओ पाओलो, ब्राजील में आयोजित कंपनी के एनुअल कन्वर्सेशन इवेंट में जानकारी दी. इस नई सेवा को भारत के अलावा ब्राजील, इंडोनेशिया, और कोलंबिया में भी रोलआउट किया जा रहा है. इसके जरिए यूजर्स को Blue Tick वेरिफिकेशन फीचर खरीदने का ऑप्शन मिलेगा, जिससे वे अपने बिजनेस को वेरीफाई कर सकेंगे.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version