60 दिनों तक चलने वाले Airtel के इस प्लान के फायदे जानकर जियो यूजर्स ललचा जाएंगे
Airtel का ₹619 वाला यह प्रीपेड प्लान कोई नया ऑफर नहीं है. इस प्लान में अनलिमिटेड 5G की सुविधा नहीं दी गई है, लेकिन ग्राहकों को इसमें एंटरटेनमेंट से जुड़े कई फायदे जरूर मिलते हैं.
By Ankit Anand | February 19, 2025 6:39 PM
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा प्रदाता भारती एयरटेल के पास सिर्फ एक ऐसा प्रीपेड प्लान है, जिसकी सर्विस वैधता 60 दिनों की है. हालांकि, इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ नहीं दिया जा रहा है. यदि आप Airtel का 60 दिनों वाला प्लान लेना चाहते हैं, तो आपको 5G डेटा के बिना ही काम चलाना होगा. हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत ₹619 है. यह कोई नया प्लान नहीं है, बल्कि तब से उपलब्ध है जब Airtel ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी की थी. भले ही इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा न हो, लेकिन इसमें कुछ एंटरटेनमेंट बेनेफिट्स जरूर मिलते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के फायदे और इसकी पूरी डिटेल.
Airtel का ₹619 वाला प्लान
भारती एयरटेल ने अपने ₹619 प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कई बेहतरीन सुविधाएं दी हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 1.5GB डेटा और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. इसकी कुल वैधता 60 दिनों की होगी. इसके अलावा, इस प्लान के साथ ग्राहकों को Airtel Xstream Play का एक्सेस भी मिलेगा, जो एयरटेल का खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर SonyLIV समेत कई अन्य ओटीटी सेवाओं की कंटेंट उपलब्ध होगी. यानी यूजर्स एक ही लॉगिन के जरिए अपने पसंदीदा टीवी शो और फिल्मों का मजा ले सकते हैं.
एयरटेल थैंक्स के अन्य लाभों में Apollo 24|7 Circle और फ्री हेलोट्यून्स शामिल हैं. चूंकि यह प्लान 1.5GB डेली डेटा के साथ आता है, इसलिए इसमें केवल 4G डेटा ही उपलब्ध है. एयरटेल और जियो ने अपनी प्रीपेड योजनाओं को इस तरह से बनाया है कि केवल 2GB डेली डेटा वाले प्लान ही अनलिमिटेड 5G की सुविधा देंगे. अगर आप एयरटेल का कोई ऐसा प्लान तलाश रहे हैं, जो लगभग इसी वैधता के साथ अनलिमिटेड 5G भी प्रदान करे, तो ₹649 वाला प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. यह ₹619 प्लान से सिर्फ ₹30 महंगा है, लेकिन इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा और 56 दिनों की सर्विस वैधता मिलती है.