OpenAI Launch SearchGPT: चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) की दुनिया में भूचाल लाने वाली टेक कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने अब अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल (AI Tool) सर्चजीपीटी (SearchGPT) लॉन्च किया है.
OpenAI का एआई बेस्ड सर्च इंजन
SearchGPT लॉन्च कर OpenAI ने एक ऐसे क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है, जिसमें लंबे Google ने समय से अपना एकाधिकार जमा रखा था. OpenAI का नया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल SearchGPT एक सर्च इंजन है, जिससे इंटरनेट के जरिये रियलटाइम में जानकारी हासिल की जा सकती है.
We’re testing SearchGPT, a temporary prototype of new AI search features that give you fast and timely answers with clear and relevant sources.
— OpenAI (@OpenAI) July 25, 2024
We’re launching with a small group of users for feedback and plan to integrate the experience into ChatGPT. https://t.co/dRRnxXVlGh pic.twitter.com/iQpADXmllH
मेटा एआई का हिंदी में कैसे करें इस्तेमाल?
Apple और OpenAI की पार्टनरशिप से जल-भुन गए Elon Musk ? दे डाली iPhone बैन करने की धमकी
Moshi AI: मिलिए इस नया ‘मोशी’ एआई से, बिना इंटरनेट भी चुटकियों में देता है जवाब
बड़े सर्च टूल्स को देगा टक्कर
ओपनएआई का नया टूल कंपनी के सबसे बड़े इन्वेस्टर माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंज सर्च (Bing Search) को भी चुनौती देगा. इसके साथ ही, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) और सेमीकंडक्टर बनानेवाली कंपनी एनवीडिया (Nvidia) द्वारा समर्थित सर्च इंजन एआई परप्लेक्सिटी (Perplexity AI) को भी यह टक्कर दे सकता है.
OpenAI के बारे में SearchGPT ने क्या बताया?
सर्चजीपीटी के बारे में ओपनएआई ने कहा है कि नये टूल के लिए यूजर्स साइन-अप कर सकते हैं. ओपनएआई ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यूजर के सवाल के जवाब में सर्चजीपीटी एक सोर्स लिंक के साथ संक्षिप्त सर्च रिजल्ट देगा. इसके साथ, यूजर्स उससे जुड़ा अगला सवाल भी पूछ सकेंगे और उन्हें संबंधित जवाब भी मिलेंगे. सर्चजीपीटी टूल फिलहाल प्रोटोटाइप स्टेज में है और इसे सीमित यूजर्स औरव पब्लिशर्स टेस्ट कर रहे हैं. कंपनी आनेवाले दिनों में सर्च टूल के बेहतर फीचर्स को चैटजीपीटी में इंटीग्रेट करने का उद्देश्य रखती है.
Google की पैरेंट कंपनी Alphabet के शेयर्स 3 प्रतिशत गिरे
ओपनएआई के एआई बेस्ड सर्च इंजन सर्चजीपीटी के ऐलान के कुछ ही घंटों में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयरों के भाव 3 प्रतिशत गिर गए. इंटरनेट मार्केट स्टैटिस्टिक्स के जानकारों की मानें, तो सर्च इंजन मार्केट में जून तक 91 प्रतिशत शेयर के साथ गूगल मजबूती के साथ पहले पोजिशन पर कायम था.
Technology Trending Videos
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?