भारतीय बाजारों में लॉन्च हुआ Oppo Reno 14 सीरीज, मिलेगा 50MP का कैमरा और AI फीचर्स, जानें कीमत

Oppo Reno 14 Series Launched: Reno 14 उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो बजट में बेहतरीन फीचर्स की तलाश में हैं, वहीं Reno 14 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को टक्कर देने आ रहा है. नई Reno सीरीज में प्रीमियम डिजाइन, पावरफुल AI कैमरा फीचर्स, बड़ी बैटरी और कई अन्य आकर्षक फीचर्स देखने को मिलती हैं.

By Ankit Anand | July 3, 2025 4:13 PM
an image

Oppo Reno 14 Series Launched: ओप्पो ने भारत में अपनी नई Reno14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो मॉडल Oppo Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G शामिल हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स को आकर्षक डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और एडवांस्ड AI फीचर्स के साथ पेश किया गया है. स्मार्टफोन की बिक्री 8 जुलाई से शुरू होने जा रही है. आप इसे अमेजन, विजय सेल्स सहित प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. आइए इस नई सीरीज के प्रमुख फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Oppo Reno 14 सीरीज के फीचर्स 

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो Reno 14 Pro में 6.83 इंच की और Reno 14 में 6.59 इंच की LTPS AMOLED फ्लेक्सिबल स्क्रीन दी गई है. दोनों ही डिवाइसेज 120Hz के डायनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं. ये दोनों फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं. खास बात यह है कि इनमें अंडरवॉटर फोटोग्राफी की सुविधा भी दी गई है. 

परफॉर्मेंस की बात करें तो Reno 14 Pro में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जबकि Reno 14 में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलता है. Reno 14 Pro को 12GB रैम और अधिकतम 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जबकि Reno 14 में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है.

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra मिल रहा ₹14,300 सस्ता, डील की डीटेल्स जानकर दिल गार्डन गार्डन हो जाएगा

कैमरा सेटअप में भी अंतर है. Reno 14 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है जिसमें 50MP OIS मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं. वहीं, Reno 14 में 50MP का OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. दोनों ही डिवाइस में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

बैटरी के मामले में Reno 14 Pro में 6,200mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दूसरी ओर, Reno 14 में 6,000mAh बैटरी है जो केवल 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों ही डिवाइस Android 15 आधारित ColorOS 15.0.2 पर चलते हैं.

AI फीचर्स के तौर पर दोनों फोन्स में AI फ्लैश फोटोग्राफी, AI लाइव फोटो 2.0, AI स्टाइल ट्रांसफर, AI परफेक्ट शॉट, AI री-कंपोज़ और AI बेस्ट फेस जैसे कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, दोनों स्मार्टफोन्स डुअल नैनो-सिम के साथ eSIM सपोर्ट, Bluetooth 5.4, ट्रिपल माइक्रोफोन नॉइस कैंसलेशन, Google Gemini और डुअल स्टीरियो स्पीकर जैसी सुविधाओं से भी लैस हैं.

Oppo Reno 14 सीरीज की कीमत 

Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स के साथ आता है. इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल 49,999 रुपये में मिलता है जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला विकल्प 54,999 रुपये में पेश किया गया है. यह डिवाइस पर्ल व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में आता है.

Oppo Reno 14 5G की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है जो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए तय की गई है. यह स्मार्टफोन दो और वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है. 12GB रैम + 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 39,999 रुपये है और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए 42,999 रुपये तय की गई है.

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 vs iPhone 16 vs Galaxy S25: जानिए कौन है बेस्ट फ्लैगशिप फोन?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version