Petrol Pump Fraud: पेट्रोल पंप पर फ्यूल की जगह हवा तो नहीं भरवा रहे आप? तेल की चोरी से बचने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, ठगे नहीं जाएंगे

Petrol Pump Fraud: क्या आपको लगता है कि पेट्रोल पंप पर आपको तेल कम दिया जा रहा है? जानिए वो आसान और असरदार टिप्स जिनसे आप हर बार तेल चोरी से बच सकते हैं. ये उपाय आपकी जेब की भी सुरक्षा करेंगे.

By Rajeev Kumar | June 26, 2025 11:31 AM
an image

Petrol Pump Fraud: आजकल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, और ऐसे में हर बूंद कीमती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कहीं आपसे पेट्रोल चोरी तो नहीं हो रहा? कई बार पेट्रोल पंप पर हमें बिना बताए चुपचाप तेल कम डाला जाता है. अगर आप भी इस ठगी से परेशान हैं, तो ये उपाय अपनाएं और खुद को ठगा जाने से बचाएं.

  1. गाड़ी को मशीन के पास ही खड़ा करें

अगर पाइप खिंचा हुआ रहेगा तो उसमें तेल फंसा रह सकता है. इससे बचने के लिए गाड़ी को मशीन के करीब रोकें. यह छोटा सा कदम आपको पेट्रोल चोरी से बचा सकता है.

  1. जीरो मीटर से तेल भरवाएं

तेल भरवाने से पहले हमेशा मशीन की रीडिंग चेक करें. कहें कि पंप ऑपरेटर मीटर को “0” पर लाकर ही पेट्रोल भरना शुरू करें. यह सबसे जरूरी स्टेप है, जिससे अधिकतर लोग चूक जाते हैं.

  1. ₹100-₹200 का पेट्रोल पहले न भरवाएं

पेट्रोल पंप पर पहले ₹100-₹200 का पेट्रोल भरने की स्कीम से सावधान रहें. कई बार यह एक ट्रिक होती है जिससे अगली बार आपसे तेल की मात्रा कम कर ली जाती है. हमेशा एक बार में पूरा अमाउंट बताकर तेल भरवाएं.

  1. नॉजल की स्थिति पर नजर रखें

अगर नॉजल का बटन आधा दबा हो, तो गाड़ी की टंकी में जा रहे फ्यूल का फ्लो स्लो हो जाता है और कम तेल डाला जा सकता है. ऐसे में फ्यूल भरते समय ध्यान रखें.

  1. पाइप में बचा तेल टंकी में ही जाए

फ्यूल भरने वाले स्टाफ को कहें कि टंकी में तेल डालने के बाद नॉजल को 2-3 सेकंड तक टंकी में ही रखने दे, ताकि पाइप में बचा हुआ तेल भी निकल आए.

  1. सुनिश्चित करें कि पूरा अमाउंट का तेल डाला गया है

कई बार पंप ऑपरेटर ध्यान भटका कर ₹500 की जगह ₹300 का ही तेल डाल देते हैं. इसलिए ध्यान से स्क्रीन पर नजर रखें और खत्म होने पर ही पेमेंट करें.

  1. राउंड फिगर में ना भरवाएं तेल

₹100, ₹200 जैसे राउंड फिगर में पेट्रोल भरवाने पर गड़बड़ी की संभावना बढ़ जाती है. बेहतर है कि ₹132, ₹264, ₹571, ₹1234 जैसे फिगर में तेल भराएं. यानी पैसे और लीटर दोनों की पुष्टि करके फ्यूल लें.

  1. सिर्फ हवा तो नहीं भर रहे?

कई बार मशीन सही से चालू नहीं होती और सिर्फ हवा चली जाती है. तेल भरवाने के तुरंत बाद ड्राइव करके भी आप बदलाव महसूस कर सकते हैं. संदेह हो तो शिकायत जरूर करें.

  1. मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करें

अगर आपको किसी पेट्रोल पंप पर शक है, तो अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू करें. इससे पंप ऑपरेटर सावधान रहेगा और गड़बड़ी की संभावना कम हो जाएगी.

  1. कैश से ज्यादा UPI या कार्ड से भुगतान करें

UPI या कार्ड से पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड रहता है, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या विवाद होने पर आप अपने पक्ष में सबूत दे सकते हैं.

  1. माइलेज पर नजर रखें

हर बार पेट्रोल भरवाने के बाद अपनी गाड़ी की माइलेज को ट्रैक करें. अगर अलग-अलग पंप पर माइलेज में फर्क नजर आए, तो समझ जाइए कि मामला गड़बड़ है.

शिकायत दर्ज करने से न झिझकें, यह आपका अधिकार है

आपको जब कभी भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल की चोरी का शक हो, तो पेट्रोल पंप के मैनेजर से कंप्लेंट बुक मांगें और इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराएं. आप IOC, HPCL या BPCL की वेबसाइट / ऐप पर जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इससे न केवल आपके हितों की सुरक्षा होगी, बल्कि अन्य ग्राहकों को भी ठगी से बचाया जा सकेगा.

फोटो डिलीट किये बिना ऐसे खाली करें फोन की स्टोरेज, जानिए 4 स्मार्ट तरीके

घर बैठे होना है मलामाल! ये 3 AI Tools से कर सकते हैं लाखों की कमाई, बस करना होगा इतना सा काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version