PM Kisan Yojana 20th Installment: कृषि मंत्रालय ने किसानों को किया अलर्ट, कही ये बात, देखें पूरी खबर

PM Kisan Yojana 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आने से पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों को योजना से जुड़े हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. मंत्रालय ने योजना को लेकर फैल रही झूठी खबरों से बचकर रहने को कहा है. पढ़िए पूरी खबर.

By Shivani Shah | July 24, 2025 9:29 AM
an image

PM Kisan Yojana 20th Installment: देशभर के करोड़ों किसान पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के आने का इंतजार कर रहे हैं. जुन में आने वाली 20वीं किस्त जुलाई में भी नहीं आई है. हालांकि, 20वीं किस्त कब तक आएगी इसे लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन 20वीं किस्त के आने से पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने योजना के लाभार्थियों के लिए एक सार्वजनिक सलाह जारी की है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लाभार्थियों को पीएम किसान के संबंध में गलत जानकारी से सतर्क रहने की सलाह दी है. मंत्रालय ने कहा है कि- पीएम किसान योजना के नाम पर फर्जी जानकारी फैलाई जा रही है. जिससे किसान बचकर रहें.

क्या है ट्वीट में

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत पीएम किसान योजना (PM KISAN Yojana) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया है कि, “किसान भाइयों और बहनों, PM-KISAN के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारी से सावधान रहें. केवल http://pmkisan.gov.in और @pmkisanofficial पर भरोसा करें. फर्जी लिंक, कॉल और मैसेज से दूर रहें.”

नहीं हुई कोई आधिकारिक घोषणा

बता दें कि, हर साल किसानों की आर्थिक मदद के लिए पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार उन्हें 6000 रुपये देती है. ऐसे में इस बार किसानों को 20वीं किस्त मिलने वाली है. किसान इंतजार कर रहे हैं कि उनके बैंक खाते में 2,000 रुपये जमा किए जाएंगे. लेकिन अब तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

लाभार्थी इन बातों का रखें ध्यान

  1. अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक रखें.
  2. अपने आधार से जुड़े बैंक खाते में डीबीटी (DBT) विकल्प सक्रिय रखें.
  3. अपना ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करें.
  4. पीएम किसान पोर्टल में ‘अपनी स्थिति जानें’ मॉड्यूल के तहत अपनी आधार सीडिंग स्थिति की जांच करें.

लाभार्थी सूची में कैसे चेक करें अपना नाम?

  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • इसके बाद डैशबोर्ड (Dashboard) के ऑप्शन पर जाएं.
  • इसके बाद एक नया डैशबोर्ड टैब खुलेगा, जिसमें आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी.
  • राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप अपनी डिटेल्स चुन सकते हैं.
  • ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आप लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: आज आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त? घर बैठे ऐसे चेक करें खाते में ₹2000 आए या नहीं

यह भी पढ़ें: ब्लू आधार कार्ड के लिए नहीं काटने होंगे सेंटर के चक्कर, घर पर आएंगे UIDAI अधिकारी, जानें कैसे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version