‘ट्रुथ सोशल’ से जुड़े प्रधानमंत्री मोदी, ट्रंप के लिए लिखा खास मैसेज

PM Modi Joined Truth Social: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ‘ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप’ के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ से जुड़ गए.

By ArbindKumar Mishra | March 17, 2025 9:24 PM
an image

PM Modi Joined Truth Social: प्रधानमंत्री मोदी ‘ट्रुथ सोशल’ से ऐसे दिन जुड़े, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ उनके (मोदी के) पॉडकास्ट को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया. प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में फ्रीडमैन के साथ उनकी बातचीत को साझा करने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया. मोदी ने कहा, “मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, आपका धन्यवाद. मैंने कई विषयों को शामिल किया है, जिनमें अपनी जीवन यात्रा, भारत के सभ्यतागत दृष्टिकोण, वैश्विक मुद्दे और बहुत कुछ है.”

पहले पोस्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ अपनी तस्वीर साझा की

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रुथ सोशल पर अपने पहले पोस्ट में लिखा, “ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत प्रसन्न हूं. यहां सभी उत्साही लोगों से चर्चा करने और आने वाले समय में सार्थक संवाद में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं.” पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी पुरानी तस्वीर भी शेयर किया. जिसमें ट्रंप और मोदी एक साथ हाथ ऊपर उठाकर लोगों को अभिवादन करते दिख रहे हैं.

पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने की थी ट्रंप की प्रशंसा

रविवार को लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक साहसी व्यक्ति बताया, जिसने अपने फैसले खुद किए और जो अमेरिका के प्रति अटूट रूप से समर्पित रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका यह समर्पण उस वक्त भी दिखा जब पिछले साल चुनाव प्रचार के दौरान एक बंदूकधारी ने उन्हें गोली मार दी थी. पॉडकास्ट में मोदी ने ट्रंप के साहस और देशभक्ति की प्रशंसा की और कहा कि “भारत और अमेरिका दोनों की ओर से अपनाई गई राष्ट्र प्रथम नीति एक स्वाभाविक तालमेल को बढ़ावा देती है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version