POCO X6 Neo 5G: POCO नें भारत में एक्स सीरीज को बढ़ाते हुए POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन को बीते 13 मार्च को लॉन्च कर दिया था. लेकिन पोको के इस स्मार्टफोन की सेल आज यानी 18 मार्च सें फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. ऐसे में आज इस खबर के माध्यम से आपको इस स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने वाले है. ऐसे में बने रहे इ स खबर के अंत तक.
POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन के फीचर्स
POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन के ऑफर के बारे में बताए उससे पहले इसके फीचर्स के बारे में जान लेते है. POCO X6 Neo 5G में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है. यह 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट पर आधारित है जिसे 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
Also Read: 9 हजार से कम में मिल रहा Poco का यह 5G फोन, Airtel यूजर्स के लिए स्पेशल डील
पोको के इस 5जी स्मार्टफोन में फोटोग्राफी को इंहांस करने के लिए, इसमें पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है. सॉफ्टवेयर की बात करें, तो यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलाता है. इसे चार साल के लिए दो एंड्रॉयड अपडेट और सिक्योरिटी पैच भी मिलेगा.
पोको के इस बजट स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. पोको का यह किफायती स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और मार्टियन ऑरेंज कलर शामिल है.
POCO X6 Neo 5G स्माटफोन की कीमत
जैसा की आपको मैने पहले ही बताया है कि इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 18 मार्च से शुरू हो रही है. तो ऐसे में अगर आपने भी कम बजट में एक बढ़िया 5जी स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आप इस फोन को बेहद ही किफायती कीमत पर पहले सेल में खरीद सकते हैं.
#SleekNSxy is the order of the day.
— POCO India (@IndiaPOCO) March 18, 2024
Sale is live on @Flipkart
Know more👉https://t.co/O5uXYEX0ga#POCOX6Neo5G #POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart #Sale pic.twitter.com/Vfycgz8ueH
आपको जानकारी के लिए बता दें कि POCO X6 Neo के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है. यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दूसरे वेरिएंट में भी आता है और इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. इस 5जी स्मार्टफोन को आप महीने के 1667 रुपये दे कर भी खरीद सकते हैं.
Also Read: 15 हजार से कम बजट में POCO लाया 108MP कैमरा वाला 5G फोन, शाम 7 बजे Flipkart पर शुरू हो रही सेल
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?