यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Ideas: राखी पर बहन को दें खास गैजेट्स का तोहफा, स्टाइल के साथ मिलेगा सेफ्टी का टच
स्मार्टवॉच | Smartwatches
अगर आप इस रक्षाबंधन कम बजट में एक बढ़िया और स्टाइलिश गिफ्ट चाहते हैं तो स्मार्टवॉच उसमें एकदम फिट बैठता है. स्मार्टवॉच सिर्फ टाइम और स्टाइल देखने के लिए ही नहीं बल्कि आपकी बहन की हेल्थ और फिटनेस पर भी नजर रहेगा. आज कई सारे ऐसे स्मार्टवॉच आने लगे हैं, जो स्टेप कांउट करने से लेकर हर्ट रेट, ब्लड शुगर लेवल सबको ट्रैक करते हैं. ऐसे में आप अमेजन या फ्लिपकार्ट से बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टवॉच ऑर्डर कर सकते हैं. ये स्मार्टवॉच आपको 1500 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगे.
ईयरबड्स | Earbuds
आप अपनी बहन गाना सुनने की शौकीन हैं तो आप उन्हें ईयरबड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. 1000-2000 रुपये के बजट में ये भी एक अच्छा ऑप्शन है. boAt से लेकर Noise, realme और OnePlus के ईयरबड्स 2000 रुपये के बजट में हाई-क्वालिटी साउंड सपोर्ट के साथ आते हैं . ऐसे में आप इन्हें अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं.
स्मार्टफोन्स |Smartphones
अगर आपकी बहन ने अभी-अभी कॉलेज जाना शुरू किया है, तो आप उसे एक बजट स्मार्टफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं. आजकल 10 हजार रुपये के बजट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स आने लगे हैं, जिसमें कई सारे बढ़िया फीचर्स मिल रहे हैं. Motorola से लेकर POCO तक के कई स्मार्टफोन ऐसे हैं, जिनकी कीमत 10 हजार से भी कम है. ऐसे में आप अमेजन या फ्लिपकार्ट से स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको डिस्काउंट भी मिल जाएंगे.
पोलरॉइड कैमरा | Polaroid Camera
अगर आपकी बहन भी फोटोग्राफी की शौकीन हैं तो फिर आप उन्हें Polaroid Camera गिफ्ट कर सकते हैं. Polaroid Camera आपको 5 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगे. अगर आप Polaroid Camera आपकी बहन को गिफ्ट करते हैं तो आपकी बहन इसे देखकर वाकई खुश होने वाली है. क्योंकि, वह कहीं भी कभी भी इसे अपने साथ ले जा सकती है और अपनी यादों को फोटो में कैद कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Friendship Day Gift Ideas: भूल न जाएं दोस्ती का फर्ज, दोस्त को दें ये बेस्ट गैजेट, सस्ते में बन जाएगा काम