Realme C71: मात्र 7,699 रुपये में लॉन्च हुआ 6300mAh बैटरी वाला फोन, चेक करें सभी फीचर्स

Realme C71 Launch: Realme ने भारत में नया C71 स्मार्टफोन पेश किया है. खास बात यह है की इसकी कीमत 8,000 रुपये से कम रखी गई है. फोन में realme UI 6.0 मिलता है जो Android 15 पर आधारित है. कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा शामिल है.

By Ankit Anand | July 15, 2025 4:56 PM
an image

Realme ने हाल ही में C73 5G को लगभग 10 हजार रुपये के सेगमेंट में उतारा था. अब ब्रांड ने भारत में एक और बजट स्मार्टफोन पेश किया है जिसकी कीमत 8 हजार रुपये से भी कम है. इस नए फोन का नाम Realme C71 रखा गया है. इसमें 6.67 इंच की HD+ 120Hz LCD स्क्रीन दी गई है. स्मार्टफोन में Unisoc T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6GB तक रैम के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है. आइए इसके प्रमुख फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं.

Realme C71 के फीचर्स 

फोन में 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc T7250 Octa-Core चिपसेट और Mali-G57 MP1 GPU दिया गया है. यह फोन 6GB तक रैम के साथ आता है जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 12GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ 13MP का मेन कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह फोन Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है और इसमें IP54 रेटिंग भी दी गई है

लंबे समय तक चलने के लिए फोन में 6,300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. खास बात यह है कि इसमें 6W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग फीचर भी मौजूद है.

Realme C71 की कीमत और उपलब्धता

Realme C71 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,699 रुपये रखी गई है. वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 8,699 रुपये देने होंगे. हालांकि, बैंक ऑफर के तहत 700 रुपये की छूट मिलने पर यह वेरिएंट आपको 7,999 रुपये में मिल सकता है. यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, realme.com और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है.

1449 रुपये में मिल रहा 32MP सेल्फी कैमरा वाला Moto g85, जल्दी से चेक करें यह धांसू डील

60000 रुपये का बंपर डिस्काउंट! लाखों का Galaxy S24 Ultra बिक रहा कौड़ियों के भाव, जानें कहां मची है लूट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version