आपको बता दें की जियो का यह प्लान वॉयस और SMS ओनली प्लान है यानी इसमें आपको किसी भी तरह का डेटा लाभ नहीं मिलेगा. TRAI के निर्देश के बाद निजी टेलीकॉम कंपनियों ने वॉयस और SMS ओनली प्लान लॉन्च किए थे. आइए विस्तार से जानते हैं जियो के ₹1748 वाले प्लान में आपको क्या-क्या फायदे देखने को मिलेंगे.
Jio का ₹1748 वाला प्लान
रिलायंस जियो का ₹1748 प्रीपेड प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 3600 SMS मिलते हैं, साथ ही जियो ऐप्स जैसे JioTV और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. ₹1748 वाला यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो सिर्फ वॉयस कॉल और SMS सुविधा वाला लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं. इस प्लान के साथ औसतन प्रतिदिन खर्च ₹5.20 आता है जो एक वैल्यू फॉर मनी माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Jio के इन 3 प्लान्स में मिल रहा फुल OTT का मजा, JioHotstar से लेकर ZEE5 तक सब ₹200 के अंदर
किनके लिए यह प्लान है बेस्ट?
आपको दोबारा बता दें कि जियो का 1748 रुपये वाला प्लान डेटा बेनिफिट्स के साथ नहीं आता. ऐसे में यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे बेहतर है जो इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल नहीं करते. इसके अलावा, यह प्लान उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो Wi-Fi का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं करते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio के 84 दिनों वाले ये तीन प्लान्स दे रहे छप्पर फाड़ बेनिफिट्स, कीमत ₹1000 से भी कम