Blinkit और Instamart को टक्कर देगा मुकेश अंबानी का ये ऐप, सामान मंगाने पर नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

Reliance JIo: क्विक कॉमर्स ऐप्स ने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. इस भागदौड़ वाली लाइफ में अब लोग घर बैठे आराम से ग्रॉसरी ऑर्डर करते हैं और मिनटों में उनका सामान घर भी पहुंच जाता है. लेकिन इस फास्ट डिलीवरी के लिए लोगों को ज्यादा पैसे खर्च भी करने पड़ते हैं. ऐसे में रिलायंस जियो की JioMart मार्केट में मौजूद अन्य ऐप्स को टक्कर दे रहा है.

By Rajeev Kumar | April 29, 2025 7:14 PM
an image

Reliance JIO: Blinkit, Swiggy Instamart से लेकर आज मार्केट में कई सारे फास्ट डिलीवरी ऐप्स मौजूद हैं. जिन्होंने लोगों की इस भागदौड़ भरी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. ये ऐप्स ग्रॉसरी के साथ-साथ स्मार्टफोन से लेकर कई सारे गैजेट्स तक की डिलीवरी 10 मिनट में कर रहे हैं. अब तक जहां Swiggy Instamart से लेकर BlinkIt और Zepto फास्ट डिलीवरी की इस रेस में शामिल थे वहीं अब इस रेस में मुकेश अंबानी की JioMart भी शामिल हो गयी है. सिर्फ शामिल ही नहीं बल्कि Reliance JIO की JioMart सभी फास्ट डिलीवरी ऐप्स को टक्कर भी दे रही है.

यह भी पढ़ें: जियो का ‘सोने पे सुहागा’ ऑफर! इस दिन से डिजिटल गोल्ड खरीदने पर मिलेगा फ्री सोना, जानिए पूरी डिटेल्स

JioMart कैसे दे रहा अन्य ऐप्स को टक्कर?

Reliance JIO की फास्ट डिलीवरी एप JioMart कि बात करें तो यह आपसे प्रोडक्ट चार्ज के अलावा और कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेता. आपने इस बात को नोटिस किया ही होगा कि Swiggy Instamart और BlinkIt से सामान ऑर्डर करने पर कई तरह के चार्जेस लगते हैं. प्रोसेसिंग फ़ीस, हैंडलिंग चार्ज और प्लेटफ्रॉम फी के नाम पर ये कंपनियां आपसे ज्यादा पैसा वसूलती है. लेकिन JioMart में ऐसा नहीं है. यह आपसे एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेती, जो JioMart को बाकी फास्ट डिलीवरी ऐप्स से अलग बनाती है. इस कारण ही कई सारे लोग भी JioMart से ही ऑर्डर करना पसंद करते हैं.

बचत करने का मौका

वहीं, अगर प्रोडक्ट के डिलीवरी में लगने वाले समय कि बात करें तो JioMart अन्य ऐप्स की तुलना में ज्यादा समय लेता है. यह अन्य ऐप्स के मुकाबले 10 से 30 मिनट में आपका सामान पहुंचाने का दावा करता है. लेकिन यह एप सही मायने में आपको बचत करने का मौका देता है. अन्य ऐप्स में लगने वाले हैंडलिंग और प्रोसेसिंग चार्ज से बचने के लिए आप JioMart का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस आपको अपने सामान के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. अगर आप हैंडलिंग और प्रोसेसिंग चार्ज से बचना चाहते हैं तो और आपको फास्ट डिलीवरी नहीं चाहिए तो फिर आपके लिए JioMart बेस्ट ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: Cheapest Annual Recharge Plans 2025: साल भर नहीं होगी रिचार्ज की टेंशन, JIO, AIRTEL और BSNL के ये प्लान्स हैं किफायती और बेस्ट

यह भी पढ़ें: Reliance Jio IPO: कब आएगी रिलायंस जियो की IPO? जानें इसे लेकर क्या बोले JIO के हेड ऑफ स्ट्रैटेजी

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहं क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version