Vivo V40 Series Review: अपनी कीमत को कितना जस्टिफाई करते हैं वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स?
Vivo V40 Series Review: वीवो ने बीते 7 अगस्त 2024 को अपने वी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Vivo V40 और Vivo V40 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया. इन स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए पढ़ लीजिए यह रिव्यू.
By Vikash Kumar Upadhyay | August 14, 2024 2:23 PM
Vivo V40 Series Review: वीवो ने अपने वी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए वीवो वी 40 सीरीज को भारत में बीते 7 अगस्त को लॉन्च कर दिया. वीवो वी 40 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को लॉन्च क्या गया, जिसमें वीवो वी 40 और वीवो वी 40 प्रो मॉडल शामिल है. ऐसे में आज हम वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में इस डिटेल्ड रिव्यू में जानेंगे. इसके लिए पढ़ते जाए इस रिव्यू को अंत तक.
VivoV40 Pro Price and Features
विवो V40 Pro अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड पेश करता है. विशेष रूप से, इसमें स्टीरियो स्पीकर और बेहतर IP68 रेटिंग दी गई है, जो धूल और पानी के खिलाफ इसकी मजबूती को बढ़ाता है. इसके अतिरिक्त, इसमें एक बड़ी 5,500mAh की बैटरी, डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट और प्रभावशाली ZEISS-इंजीनियर्ड कैमरा दिया गया है. डिस्प्ले, एक 6.78-इंच FHD+ AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट को बरकरार रखता है लेकिन पीक ब्राइटनेस को 4500 निट्स तक बढ़ा देता है, जिससे ब्राइट कंडीशन काफी बेहतर बन जाती है.
Vivo V40 Price and Features
वहीं वीवो V40 की बात करें, तो इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा मौजूद है और 50MP का एक और कैमरा है, जिसका इस्तेमाल अल्ट्रावाइड फोटोग्राफी के लिए किया जा सकता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की तरफ 50MP का सिंगल लेंस मौजूद है. इसकी कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है. इस फोन में IP68 रेटिंग भी दी गई है.