Amazon Prime Day Sale: गजब की लूट, Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिल रहा सीधा 55 हजार का डिस्काउंट

Samsung Galaxy S24 Ultra: अगर आप काफी समय से सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका आया है. फोन की असल कीमत ₹1,29,999 है, लेकिन Amazon Prime Day 2025 सेल के दौरान इसे सिर्फ ₹74,999 में खरीदा जा सकता है.

By Ankit Anand | July 12, 2025 1:32 PM
an image

अगर आप काफी समय से सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका आया है. ऐसा इसलिए क्यूंकि Amazon Prime Day 2025 सेल की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान Samsung के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर अब तक की सबसे बड़ी डिस्काउंट मिल रही है.

यह ऑफर टेक लवर्स के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और ऐसे मौके को हाथ से जाने देना ठीक नहीं होगा. भले ही इस साल Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च हो चुका है लेकिन Galaxy S24 Ultra अब भी एक दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन की गिनती में शुमार है. आइए आपको इस डील की पूरी जानकारी विस्तार में बताते हैं.

डिस्काउंट के बाद क्या है नई कीमत

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की असल कीमत ₹1,29,999 है, लेकिन Amazon Prime Day 2025 सेल के दौरान इसे सिर्फ ₹74,999 में खरीदा जा सकता है. इस पर सीधी ₹55,000 की बचत मिल रही है. खास बात यह है कि यह कीमत बिना किसी एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर को शामिल किए है.

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के फीचर्स

फोन में 6.8 इंच का AMOLED LTPO डिस्प्ले मौजूद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. इस फोन में अधिकतम 12GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन यूजर्स को मिलता है.

Samsung Galaxy S24 Ultra खासतौर पर फोटोग्राफी पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन चॉइस है. इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 200MP का मुख्य सेंसर शामिल है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप लेंस (5x ऑप्टिकल जूम के साथ), और 10MP का टेलीफोटो लेंस (3x जूम सपोर्ट के साथ) मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यानी, यह फोन लंबे समय तक इस्तेमाल और हैवी यूज के लिए पूरी तरह से परफेक्ट है.

Amazon Prime Day Sale हुआ शुरू, मोबाइल से लेकर लैपटॉप तक सब पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट, देखें लिस्ट

YouTube AI Content Policy: बेधड़क करें AI का इस्तेमाल, कभी बंद नहीं होगा चैनल, जानिए नयी पॉलिसी

₹999 में साल भर की शॉपिंग और प्राइम वीडियो का मजा, सस्ता हुआ Amazon Prime Membership

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version