सावन में करनी है ऑनलाइन शॉपिंग तो डिस्काउंट के चक्कर में न फंसे, इन 5 टिप्स से बचेंगे आपके पैसे

Sawan Online Shopping Tips 2025: सावन के महीने में शुरू हो रही सेल में शानदार डिस्काउंट्स देखकर हर किसी का मन शॉपिंग करने को ललचाता है। लेकिन सस्ते दिखने वाले ऑफर्स के पीछे कुछ चालें छुपी होती हैं। इस लेख में जानिए स्मार्ट शॉपिंग टिप्स.

By Sameer Oraon | June 20, 2025 5:00 PM
an image

Sawan Online Shopping Tips 2025: सावन का महीना शुरू होने वाला है. इस दौरान कई ऐप पर सेल भी शुरू हो जाएगा. हर प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा. उस वक्त लोगों की ये चाहत होती है कि वे कम कीमत पर अच्छी शॉपिंग करें ? खासतौर पर आपके मन पसंद कपड़ों पर नजरें जाएं तो किसका मन नहीं मचलेगा. भले ही मोबाइल स्क्रीन पर स्क्रॉल करते-करते आपकी उंगलियां क्यों न थक जाए, लेकिन खरीदारी की चाहत कम नहीं होती! पर क्या आप जानते हैं कि हर सस्ता दिखने वाला ऑफर आपके फायदे का सौदा नहीं होता? ऐसे आकर्षक ऑफर्स के पीछे सेलर्स कुछ चालें भी बिछाते हैं, जिनसे बचना जरूरी है. आइए जानते हैं कि ऑनलाइन सेल में स्मार्ट तरीके से शॉपिंग कैसे करें ताकि कम खर्च में आपको मिलें शानदार प्रोडक्ट्स

वीकेंड पर खरीदारी से बचें

क्या आपको पता है कि शनिवार-रविवार के दिन ऑनलाइन शॉपिंग करना हमेशा मंहगा पड़ सकता है? वीकेंड पर प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए जाते हैं क्योंकि मांग ज्यादा होती है और स्टॉक कम. बेहतर है कि आप वर्किंग डेज में ही खरीदारी करें ताकि आपको बेहतर डिस्काउंट मिल सके.

हमेशा क्रेडिट कार्ड से करें पेमेंट

डेबिट कार्ड या कैश ऑन डिलीवरी के बजाय क्रेडिट कार्ड से पेमेंट आपके लिए फायदे का सौदा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आपको कैशबैक, डिस्काउंट्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं, जो आपके अगले ऑर्डर पर काम आते हैं. इस तरह आप एक ही प्रोडक्ट को कम कीमत पर ले पाते हैं.

रेट ट्रैकर से देखें कीमतें

मानकर चलें कि सावन के लिए आप कोई कुर्ती चाहते हैं. और किसी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर आपको वह चीज पसंद आ गयी है? लेकिन आप उसे तुरंत ऑर्डर करने के बजाय एक रेट ट्रैकर ऐप से चेक करें कि उस प्रोडक्ट की कीमत पहले कितनी थी और भविष्य में क्या सस्ती हो सकती है. इस तरह आप सही वक्त पर खरीदारी करके अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं.

Also Read: Sweet Corn Soup Recipe: बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच में लें गर्मा-गर्म स्वीट कॉर्न सूप का मजा

जरूर करें प्राइस कंपैरिजन

एक साइट पर डिस्काउंट देखकर तुरंत ऑर्डर करने से बचें. क्योंकि अन्य साइट्स पर वही प्रोडक्ट कम दाम पर मिल सकता है, भले ही वहां सेल न चल रही हो! इसलिए खरीदने से पहले हमेशा कई प्लेटफॉर्म्स पर कीमत मिलाइए.

विशलिस्ट में रखी चीजें हो सकती हैं महंगी

आप सोचते हैं कि सेल आने पर विशलिस्ट से कुर्ती निकालकर सस्ते में खरीद लेंगे? सतर्क रहें! ऐप्स आपके इंटरेस्ट को समझती हैं, इसलिए प्रोडक्ट के दाम धीरे-धीरे बढ़ा दिए जाते हैं ताकि आप ज्यादा पे करने को तैयार हों. बेहतर है कि सही सेल के दौरान तुरंत उसे कार्ट में डालें और ऑर्डर प्लेस करें.

Also Read: Monsoon Travel Tips: मानसून में जा रहें हैं घूमने तो इन बातों को जरूर रखें याद,  नहीं तो प्लान हो काएगा चौपट 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version