वीकेंड पर खरीदारी से बचें
क्या आपको पता है कि शनिवार-रविवार के दिन ऑनलाइन शॉपिंग करना हमेशा मंहगा पड़ सकता है? वीकेंड पर प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए जाते हैं क्योंकि मांग ज्यादा होती है और स्टॉक कम. बेहतर है कि आप वर्किंग डेज में ही खरीदारी करें ताकि आपको बेहतर डिस्काउंट मिल सके.
हमेशा क्रेडिट कार्ड से करें पेमेंट
डेबिट कार्ड या कैश ऑन डिलीवरी के बजाय क्रेडिट कार्ड से पेमेंट आपके लिए फायदे का सौदा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आपको कैशबैक, डिस्काउंट्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं, जो आपके अगले ऑर्डर पर काम आते हैं. इस तरह आप एक ही प्रोडक्ट को कम कीमत पर ले पाते हैं.
रेट ट्रैकर से देखें कीमतें
मानकर चलें कि सावन के लिए आप कोई कुर्ती चाहते हैं. और किसी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर आपको वह चीज पसंद आ गयी है? लेकिन आप उसे तुरंत ऑर्डर करने के बजाय एक रेट ट्रैकर ऐप से चेक करें कि उस प्रोडक्ट की कीमत पहले कितनी थी और भविष्य में क्या सस्ती हो सकती है. इस तरह आप सही वक्त पर खरीदारी करके अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं.
Also Read: Sweet Corn Soup Recipe: बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच में लें गर्मा-गर्म स्वीट कॉर्न सूप का मजा
जरूर करें प्राइस कंपैरिजन
एक साइट पर डिस्काउंट देखकर तुरंत ऑर्डर करने से बचें. क्योंकि अन्य साइट्स पर वही प्रोडक्ट कम दाम पर मिल सकता है, भले ही वहां सेल न चल रही हो! इसलिए खरीदने से पहले हमेशा कई प्लेटफॉर्म्स पर कीमत मिलाइए.
विशलिस्ट में रखी चीजें हो सकती हैं महंगी
आप सोचते हैं कि सेल आने पर विशलिस्ट से कुर्ती निकालकर सस्ते में खरीद लेंगे? सतर्क रहें! ऐप्स आपके इंटरेस्ट को समझती हैं, इसलिए प्रोडक्ट के दाम धीरे-धीरे बढ़ा दिए जाते हैं ताकि आप ज्यादा पे करने को तैयार हों. बेहतर है कि सही सेल के दौरान तुरंत उसे कार्ट में डालें और ऑर्डर प्लेस करें.
Also Read: Monsoon Travel Tips: मानसून में जा रहें हैं घूमने तो इन बातों को जरूर रखें याद, नहीं तो प्लान हो काएगा चौपट