Shefali Jariwala Death: सेलेब्स का छलका दर्द, सोशल मीडिया में फैंस बोले- Gone Too Soon

Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ और ‘बिग बॉस’ फेम शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को निधन हो गया. उनके अचानक निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है, सिंगर मीका सिंह से लेकर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना जैसे कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपना दुख व्यक्त किया है.

By Ankit Anand | June 28, 2025 12:47 PM
an image

Shefali Jariwala Death: अभिनेत्री और डांसर शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से एंटरटेनमेंट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 वर्ष की उम्र में शेफाली जरीवाला का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ. 27 जून की देर रात उनकी मृत्यु मुंबई के Bellevue Multispeciality Hospital में हुई. ‘कांटा लगा’ और बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला को श्रद्धांजलि देते हुए कई फैंस और सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर अपने दुख का इजहार किया है. आइए जानते हैं इस दुखद घटना में सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शंस दिए.

Shefali Jariwala Death: सेलेब्रिटीज ने दिए रिएक्शंस

मीका सिंह ने कही ये बात

प्रसिद्ध सिंगर मीका सिंह ने शोक जाहिर करते हुए लिखा, “मैं बेहद हैरान, दुखी और भारी मन से यह खबर साझा कर रहा हूं… हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे करीबी दोस्त @shefalijariwala अब हमारे बीच नहीं रहीं. यकीन करना अब भी मुश्किल है. आपकी मुस्कान, सौम्यता और ऊर्जा को हमेशा याद किया जाएगा. ओम् शांति.”

अली गोनी ने जताया दुख

टीवी अभिनेता अली गोनी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर सुनकर हैरान और दुखी हूं. जिंदगी वाकई बहुत अनिश्चित है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.”

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death Reason: अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, वजह क्या कार्डियक अरेस्ट ही थी?

हिमांशी खुराना कही बड़ी बात

‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रही हिमांशी खुराना ने शेफाली जरीवाला के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेफाली के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा, “बिग बॉस… मुझे लगता है वो जगह श्रापित है.” बता दें कि साल 2021 में ‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का भी निधन हो गया था.

किकू शारदा ने दिया इमोशनल ट्रिब्यूट

किकू शारदा ने शेफाली जरीवाला को इमोशनल ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यह बेहद चौंकाने वाला है!!!!!! उनके साथ कुछ वेब शोज में काम किया था, वह बेहद एनर्जेटिक थीं, जिंदगी से भरपूर थीं, और हमेशा एक बड़ी सी मुस्कान के साथ सबका स्वागत करती थीं. तुम्हारी बहुत याद आएगी शेफाली, तुम एक खूबसूरत इंसान थीं. ओम शांति ????????.”

रश्मि देसाई ने लिखी ये बात

‘बिग बॉस 13’ में शेफाली जरीवाला के साथ नजर आई अभिनेत्री रश्मि देसाई ने उनके निधन पर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भावुक श्रद्धांजलि दी. रश्मि ने शेफाली की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “अब भी इस खबर पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है. तुम एक बेहतरीन इंसान थीं और मैं शब्दों की तलाश में हूं… तुम्हारी बहुत याद आएगी, तुम बहुत जल्दी चली गई.”

Shefali Jariwala Death: फैंस के रिएक्शन

उनकी निधन के बाद फैंस की आंखें भी नम हैं। कई लोगों ने अविश्वास और दुख जताते हुए लिखा, “क्या किसी को वजह पता है? मुझे तो लग रहा है ये कोई मजाक है, और उम्मीद करता हूं कि ऐसा ही हो! वह बहुत शानदार थीं!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ओ माय गॉड, यकीन नहीं हो रहा… आराम से सो जाओ… भगवान से मिलो और कहो कि नीचे आकर देखें, यहां क्या हो रहा है, ये ठीक नहीं है।” किसी ने भावुक होकर लिखा, “मैं ये खबर पचा नहीं पा रहा हूं, हम आपको बहुत पसंद करते थे…” जबकि कुछ लोगों ने बस इतना कहा, “विश्वास नहीं हो रहा…” और “वो तो तीन दिन पहले तक छाई हुई थीं… आजकल की जिंदगी सच में बहुत अनप्रेडिक्टेबल हो गई है!”

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death: क्या होता है कार्डियक अरेस्ट? हार्ट अटैक से कितना अलग होता है यह? समझिए फर्क, जो बचा सकता है जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version