Siri और Gemini की जोड़ी करेगी कमाल, iOS 18.4 से iPhone में मिलेगा डबल AI पावर

iOS 18.4: Apple का यह नया अपडेट iPhone यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. अब iPhone भी Google Gemini AI की मदद से और स्मार्ट बनेगा.

By Rajeev Kumar | February 26, 2025 11:42 PM
feature

Apple अपने iPhone यूजर्स के लिए एक नया और दमदार फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. iOS 18.4 अपडेट में Apple Intelligence के साथ Google Gemini AI का इंटीग्रेशन किया जाएगा. इसका मतलब है कि अब iPhone में भी Google की AI का सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर्स को और स्मार्ट अनुभव मिलेगा.

Apple Intelligence क्या है?

Apple Intelligence एक AI टूल है, जो iPhone पर यूजर्स की लिखने, एडिटिंग और टेक्स्ट सुधारने में मदद करता है. अगर आप कोई ईमेल, नोट या मैसेज लिख रहे हैं, तो यह प्रूफरीडिंग, री-राइटिंग और समरी बनाने जैसे काम कर सकता है.

Gemini AI क्या करता है?

Google Gemini AI एक स्मार्ट असिस्टेंट की तरह काम करता है, जो टेक्स्ट जनरेट कर सकता है, गलतियां सुधार सकता है और आपके लिए इमेल्स, डॉक्यूमेंट्स और नोट्स को बेहतर बना सकता है. साथ ही, यह Google के मैप्स, कैलेंडर और दूसरी सर्विसेज से जुड़कर आपकी प्लानिंग और प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकता है.

iOS 18.4 में क्या नया मिलेगा?

iOS 18.4 के बीटा वर्जन से पता चला है कि Apple, Gemini AI को Apple Intelligence में जोड़ने वाला है. इसका फायदा ये होगा कि –
iPhone पर बेहतर टेक्स्ट एडिटिंग और समरी बनाने की सुविधा मिलेगी
यूजर्स को आसान और तेज प्रूफरीडिंग का ऑप्शन मिलेगा
AI की मदद से कंटेंट क्रिएशन करना और भी आसान होगा.

यूजर्स को क्या फायदा होगा?

टाइम बचेगा – AI आपके टेक्स्ट को सही करने और एडिट करने में मदद करेगा
बेहतर कंटेंट मिलेगा – Gemini की मदद से स्मार्ट और ज्यादा नेचुरल टेक्स्ट लिखा जा सकेगा
AI पावरफुल बनेगा – iPhone में अब Google की AI का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे Apple Intelligence और बेहतर हो जाएगा.

Apple का यह नया अपडेट iPhone यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. अब iPhone भी Google Gemini AI की मदद से और स्मार्ट बनेगा. इस अपडेट के बाद iPhone यूजर्स को बेहतर टेक्स्ट एडिटिंग, प्रूफरीडिंग और कंटेंट क्रिएशन का एक्सपीरियंस मिलेगा.

Google जल्द बदलेगा Gmail लॉगिन का तरीका, SMS की जगह अब QR कोड का होगा इस्तेमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version