Smartphone Blast: स्मार्टफोन बम बन जाए, उससे पहले बदल लें अपनी आदत, काम आयेंगे ये टिप्स

Smartphone Blast: Google Pixel 6a ब्लास्ट की घटना ने स्मार्टफोन सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाई है. जानिए वो पांच आम गलतियां- जैसे ओवरचार्जिंग, लोकल चार्जर, हीटिंग, फिजिकल डैमेज और नकली बैटरी, जो फोन फटने का कारण बन सकती हैं. सही सावधानी बरतकर आप खुद को गंभीर चोट से बचा सकते हैं.

By Rajeev Kumar | July 31, 2025 1:54 PM
an image

Reddit पर हाल ही में एक यूजर ने एक डरावनी घटना रिपोर्ट की. इसमें Google Pixel 6a स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान अचानक फट (Smartphone Blast) गया. यूजर उस वक्त गहरी नींद में था और फोन सिर के पास रखा था. तेज धमाके की आवाज और जलने की बदबू से उसकी नींद खुली. बिस्तर जल गया और वह बाल-बाल बचा. स्मार्टफोन की चार्जिंग और हैंडलिंग में जानिए कौन-सी 5 गलतियां आपको भारी पड़ सकती हैं-

Smartphone Blast: ऐसी 5 गलतियां जो आपका फोन बम बना सकती हैं

बिस्तर या तकिए पर फोन चार्ज करना

मुलायम सतहों पर चार्ज करने से हीट डिस्टर्ब होती है, जिससे बैटरी ओवरहीट होकर ब्लास्ट कर सकती है.

लोकल या नकली चार्जर का इस्तेमाल

सस्ता चार्जर वोल्टेज फ्लक्चुएशन बढ़ाता है और सुरक्षा को खतरा पहुंचाता है. हमेशा ओरिजिनल कंपनी का चार्जर ही चुनें.

चार्जिंग के दौरान सिर के पास फोन रखना

यह आदत जानलेवा हो सकती है, ब्लास्ट की स्थिति में गंभीर चोटें संभव हैं.

फोन के ओवरहीट को नजरअंदाज करना

अगर फोन की बैटरी फूल रही है या डिवाइस गर्म हो रहा है, तो तुरंत सर्विस सेंटर पर दिखाएं.

ओवरनाइट चार्जिंग की आदत

पूरी रात चार्ज पर छोड़ने से बैटरी की उम्र और सुरक्षा दोनों को नुकसान होता है.

टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Smartphone Blast: मानें एक्सपर्ट्स की सलाह

चार्जिंग के समय फोन को ठंडी सतह पर रखें.

डिवाइस में हल्की बदबू, फूलना या ज्यादा गर्म होना जैसा दिखे, तो सतर्क हो जाएं.

चार्जिंग करते समय ध्यान रखें कि फोन के आसपास वेंटिलेशन बना रहे.

‘आपके खिलाफ 17 FIR हैं’ कहकर लाखों की हो रही ठगी, बचिए साइबर ठगी के नये तरीके से

स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर करें ये काम, वरना सौदा पड़ेगा महंगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version