Smartphone Myths: स्मार्टफोन के बारे में इन दिनों हमने अपने मन में कई मिथक पाल लियेहैं. नया फोन लेते समय हम इनका शिकार हो जाते हैं. सही जानकारी न होने पर हम ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि महंगा फोन ही बेहतर हो. हब आपको बताते हैं स्मार्टफोन से जुड़े कुछ आम मिथकों की सच्चाई:
मिथक 1: ज्यादा RAM मतलब तेज फोन
सच्चाई यह है कि RAM का काम एक साथ ज्यादा ऐप्स को खुला रखने में मदद करना है. लेकिन फोन की स्पीड प्रॉसेसर और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन पर ज्यादा निर्भर करती है. सिर्फ RAM बढ़ाने से परफॉर्मेंस नहीं सुधरती.
मिथक 2: फ्लैगशिप चिप जरूरी है
सच्चाई यह है कि हाई-एंड प्रॉसेसरगेमिंग और हेवी टास्क के लिए अच्छे होते हैं, लेकिन आम यूजर्स के लिए मिड-रेंज चिप भी काफी है. अगर आप सिर्फ सोशल मीडिया, कॉल और वीडियो देखते हैं, तो फ्लैगशिप चिप पर खर्च करना जरूरी नहीं.
मिथक 3: ज्यादा मेगापिक्सल मतलब बेहतर फोटो (Smartphone Myths Debunked)
सच्चाई यह है कि फोटो की क्वाॅलिटी सिर्फ मेगापिक्सल पर नहीं, बल्कि सेंसर साइज, लेंस क्वाॅलिटी और सॉफ्टवेयर प्रॉसेसिंग पर निर्भर करती है. एक अच्छा 12MP कैमरा भी खराब 108MP कैमरे से बेहतर फोटो दे सकता है.
मिथक 4: फास्ट चार्जिंग से बैटरी खराब होती है
सच्चाई यह है कि आज के स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को हैंडल करने के लिए डिजाइन किये जाते हैं. बैटरी की उम्र पर ज्यादा असर गर्मी और चार्जिंगहैबिट्स डालते हैं, न कि चार्जिंग स्पीड.
मिथक 5: नया मॉडल ही बेहतर होता है
सच्चाई यह है कि पुराने फ्लैगशिप मॉडल्स को भी सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते हैं और उनकी परफॉर्मेंस शानदार होती है. पिछले साल का फ्लैगशिप खरीदना ज्यादा किफायती और समझदारी भरा फैसला हो सकता है.
कुल मिलाकर कहें, तो स्मार्टफोन खरीदते समय इन मिथकों से बचें और अपनी जरूरत के हिसाब से सही विकल्प चुनें. सही जानकारी से आप पैसे भी बचा सकते हैं और बेहतर डिवाइस भी पा सकते हैं.
2000 रुपये में आपका डब्बा टीवी भी बन जाएगा स्मार्ट, अभी है सही मौका
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?