Telegram ने बीते 14 अगस्त को ऐलान किया है कि वह अपने प्लैटफॉर्म पर क्रिएटर्स के लिए पैसे कमाने के नए तरीके ला रहा है. सबसे खास बात यह है कि प्लैटफॉर्म मासिक भुगतान वाली सदस्यता शुरू कर रहा है, जिन्हें यूजर्स ऐप की डिजिटल मुद्रा, स्टार्स का उपयोग करके खरीद सकते हैं, ताकि किसी क्रिएटर की अतिरिक्त कंटेंट तक पहुंच प्राप्त कर सकें.
अब कंटेंट क्रिएटर ऐसे इनवाइट लिंक बना सकते हैं, जो यूजर्स को स्टार्स में मासिक भुगतान के बदले में चैनल से जुड़ने की अनुमति देते हैं. इस फीचर के पीछे का विचार क्रिएटर्स को पैट्रियन की तरह ही कंटेंट तक अतिरिक्त या जल्दी पहुंच के लिए शुल्क लेने की अनुमति देना है.
Telegram से क्रिएटर्स को कैसे मिलेगा पैसा?
क्रिएटर अपनी कंटेंट के लिए कीमत निर्धारित कर सकते हैं और स्टार्स को टोनकॉइन क्रिप्टोक्यूरेंसी रिवॉर्ड या सब्सिडी वाले विज्ञापनों में बदल सकते हैं. टेलीग्राम स्टार्स से जुड़े लेन-देन से कमीशन लेता है, लेकिन कंपनी ने यह निर्दिष्ट नहीं किया है कि कितना कमीशन लोगा.
Telegram यूजर्स को क्या मिलेगा खास?
टेलीग्राम स्टार रिएक्शन भी लॉन्च कर रहा है, जिससे यूजर्स सीधे अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स को सपोर्ट कर सकेंगे. स्टार रिएक्शन यूट्यूब के “सुपर थैंक्स” फीचर और एक्स के टिप्स फीचर जैसा ही है. क्रिएटर्स को रिएक्शन फीचर के जरिए मिलने वाले 100% स्टार मिलते हैं.
नए फीचर टेलीग्राम के मौजूदा प्रयासों पर आधारित हैं, ताकि क्रिएटर्स को अपने प्लैटफॉर्म के जरिए पैसे कमाने में मदद मिल सके. पिछले महीने, कंपनी ने क्रिएटर्स को अपने चैनलों पर पेड कंटेंट शेयर करने की सुविधा देना शुरू किया और कुछ महीने पहले, टेलीग्राम ने क्रिएटर्स के साथ विज्ञापन रेवेन्यू शेयरिंग शुरू की.
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब पिछले महीने टेलीग्राम के 950 मिलियन एक्टिव यूजर पहुंच गए हैं और इस साल इसका लक्ष्य 1 बिलियन का आंकड़ा पार करना है. इस साल की शुरुआत में, टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव ने कहा था कि कंपनी अगले साल मुनाफे में आने की उम्मीद करती है और सार्वजनिक होने पर विचार कर रही है.
Tinder डेटिंग ऐप पर IIT ग्रैजुएट ने डाली शैक्षणिक योग्यता, यूजर्स बोले- LinkedIn नहीं है यह
iPhone 16 सीरीज भारत में इस दिन हो रही लॉन्च, यहां जानें इसकी कीमत और डिजाइन
BSNL के 199 रुपये वाले प्लान का कमाल, इसके बेनिफिट्स जान यही रिचार्ज कराएंगे आप
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?