Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान भी है और हंस भी रहा है. वीडियो में एक स्कूली छात्र ने अपने फोन को क्लासरूम में टीचर से बचाने के लिए इतना क्रिएटिव तरीका अपनाया, कि देखने वालों को अपने स्कूल के दिन याद आ गए.
ये वायरल क्लिप बताती है कि आज के बच्चों में क्रिएटिविटी और शरारत का जबरदस्त मेल है. जहां कुछ बच्चे पढ़ाई में अव्वल होते हैं, वहीं कुछ पीछे बैठकर ऐसे जुगाड़ निकालते हैं, जो टॉपर्स भी नहीं सोच सकते.
वीडियो में क्या है खास?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा क्लासरूम में AC डक्ट की जाली को हटाता है और वहां से अपना छुपाया हुआ फोन बाहर निकालता है. उसने बड़ी चालाकी से फोन को एयर डक्ट में छुपा रखा था ताकि टीचर को कोई भनक न लगे. वो बेंच पर चढ़कर AC यूनिट की ग्रिल खोलता है और वहां से फोन निकालकर नीचे उतर आता है सबकुछ, और बड़ी सफाई से.
देखने में यह वीडियो भले ही मजेदार लगे, लेकिन यह दिखाता है कि आज की जेनरेशन कितनी स्मार्ट, क्रिएटिव और तकनीकी रूप से एडवांस हो चुकी है.
Video Viral: 300 फुट गहरी खाई में गई कार, स्टंट का वीडियो दिल दहला देगा
खीरे का ठेला देख खरीदारी करने पहुंचा नन्हा हाथी, छोटू ने फिर किया कुछ ऐसा कि वायरल हो गया वीडियो
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को student gyaan नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है, जहां इसे हजारों बार लाइक किया गया है और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई, ये तो असली जुगाड़ूहै. ऐसा आइडिया तो इंजीनियरिंग स्टूडेंट भी न सोच पाए. वहीं, दूसरे ने कहा- हम भी स्कूल में ऐसे ही कमाल के काम किया करते थे. एक और यूजर ने लिखा- ये देखकर तो सीधा अपना बचपन याद आ गया.
क्यों वायरल हुआ ये वीडियो?
इस वीडियो ने उन सभी को जोड़ दिया, जो कभी स्कूल में बैकबेंचर रहे हैं. स्मार्टफोन आज बच्चों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, लेकिन उसे टीचर्स से छुपाकर क्लास में रखना, वो भी इतनी स्मार्टनेस के साथ, ये देखना सच में दिलचस्प है. लोग इसे सिर्फ मजेदार नहीं, बल्कि आज की पीढ़ी की चालाकी और टेक-सैवी सोच का नमूना मान रहे हैं.
आज की जेनरेशन सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं
स्कूल के दिनों की शरारतें कभी भी आउटडेटेड नहीं होतीं, बस तरीका बदल जाता है. ये वायरल वीडियो इस बात का सबूत है कि जुगाड़ और दिमाग जब साथ हो, तो कुछ भी संभव है. आज की जेनरेशन सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि उनकी सोच हर दीवार को पार कर चुकी है- चाहे वो क्लासरूम की हो या AC डक्ट की.
बिल्डिंग पर लटकती स्कूटी का वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- ‘ये काम तो किसी पापा की परी का ही लग रहा है’
Viral Video: चलती ट्रेन के दरवाजे पर रील बना रही थी दीदी, मम्मी ने ऐसे उतारा भूत
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?