4 हजार में कूलर, 10 हजार में फ्रिज और 20 हजार में एसी, यहां है कूल डील

Summer Cooling Sale: सुपर कूलिंग डेज 2024 सेल 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2024 तक चलेगा. इस सेल में सीलिंग फैन, एयर कूलर, रेफ्रिजरेटर और पंखे सहित कूलिंग प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त ऑफर्स हैं. आइए देखें-

By Rajeev Kumar | April 18, 2024 1:24 PM
feature

Summer Cooling Sale: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट अपना सालाना सेल इवेंट सुपर कूलिंग डेज लेकर आ गया है. गर्मियों को दूर भगानेवाले इस सेल में आप बेहतरीन कूलिंग उपकरण खरीद सकते हैं. ‘सुपर कूलिंग डेज 2024’ सेल 17 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2024 के बीच एक हफ्ते तक चलेगा. इस दौरान एयर कूलर, रेफ्रिजरेटर और पंखे सहित कूलिंग प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त ऑफर्स दिया जाएगा. आइए देखें कि इस सेल में कौन-कौन से प्रोडक्ट्स मिलनेवाले हैं-

पंखे और एयर कूलर

फ्लिपकार्ट पर पंखों और एयर कूलर की एक बड़ी रेंज उपलब्ध है, जो चिलचिलाती गर्मी में आपको राहत देगी. सीलिंग पंखों की कीमत 1299 रुपये से शुरू होकर 15 हजार तक है और आप केवल 1999 रुपये में ही ऊर्जा-दक्ष बीएलडीसी पंखे खरीद सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर टेबल, पेडेस्टल और वॉल फैन भी उपलब्ध हैं. एयर कूलर की कीमत रुपये 4 हजार रुपये से शुरू होती है. यहां आप वोल्टास, हैवेल्स, केनस्टार, क्रॉम्प्टन और सिंफनी सहित विभिन्न ब्रांड्स के कूलर्स में से अपनी पसंद का चुन सकते हैं.

Best Air Cooler: बिना पानी के चलते हैं ये किफायती एयर कूलर्स, देखें लिस्ट में कौन-कौन

रेफ्रिजरेटर

फ्लिपकार्ट की इस सेल के तहत भारत के सबसे बड़े रेफ्रिजरेटर स्टोर में सिंगल-डोर, डबल डोर, ट्रिपल डोर, साइड-बाई-साइड डोर, बॉटम माउंट और फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर सहित कई अन्य ऑप्शंस के साथ प्रदर्शित किया जाएगा. इनकी कीमत 10 हजार रुपये से 2 लाख रुपये के बीच है. स्मार्ट कनेक्ट, कन्वर्टिबल मोड, इन-बिल्ट वाटर डिस्पेंसर और अन्य नवीनतम तकनीक से लैस ये रेफ्रिजरेटर इस सेल में व्हर्लपूल, एलजी, हायर, गोदरेज और आईएफबी जैसे प्रमुख ब्रांड्स किफायती दाम पर पेश कर रहे हैं.

एयर कंडीशनर

एसी के लिए ई-कॉमर्स साइट ने विभिन्न ब्रांड्स के प्रीमियम स्टोर प्रदर्शित किया है. यहां ग्राहक अपने पसंदीदा ब्रांड्स को चुन सकते हैं. इनकी कीमतें 25 हजार से 65 हजार के बीच हैं. इसके अलावा, सेल में अलग-अलग क्षेत्रफल और आकार के लिए तैयार इन्वर्टर एसी की एक बड़ी श्रृंखला शामिल है, जो 0.8 टन से 2 टन तक है. इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी और बढ़िया एनर्जी एफिशिएंट रेटिंग वाली एयर कंडीशनर वोल्टास, एलजी, गोदरेज, दैकिन, पैनासोनिक और ब्लू स्टार जैसे पॉपुलर ब्रांड्स से ऑफर किये गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version