मैकेनिक पर नहीं खर्चना चाहते पैसे? तो अभी सुधार लें ये गलतियां, जल्दी खराब नहीं होगा फ्रिज

Tech Tips: अगर आप भी फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं और मैकेनिक पर पैसे बर्बाद नहीं करना चाहते हैं तो आज ही अपनी इन गलतियों में सुधार कर लें. इससे आप अपने फ्रिज को जल्दी खराब होने से बचा पाएंगे और आपके पैसे भी बर्बाद नहीं होंगे.

By Shivani Shah | June 24, 2025 4:21 PM
an image

Tech Tips: गर्मी हो या फिर कोई भी सीजन फ्रिज हर मौसम के लिए जरूरी है. ऐसे में कौन ही चाहेगा कि उसका फ्रिज खराब हो जाए? हालांकि, अनजाने में कई लोग ऐसे छोटी-छोटी गलती कर देते हैं, जिससे उनका फ्रिज खराब हो जाता है. जिसके बाद उन्हें इसे बनवाने के लिए मैकेनिक पर खर्च करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं, तो आज हम आपको ऐसी ही छोटी गलतियों को बताने वाले हैं. जिसका ध्यान रख कर आप अपने फ्रिज को जल्दी खराब होने से बचा सकते हैं.

AC के रिमोट में बस दबा दें ये खास बटन, रात में बिना ठिठुरन के आएगी अच्छी नींद, बिल भी उठेगा कम

फ्रिज के बर्फ को निकालने के लिए न करें चाकू का इस्तेमाल

कई फ्रिज ऐसे होते हैं जिनमें ऑटोमैटिक डीफ्रॉस्ट का फीचर नहीं होता है. ऐसे में उनके फ्रिज में बहुत ज्यादा बर्फ जम जाती है. कई लोग फ्रिज से बर्फ को निकालने के लिए चाकू या धारदार चीजों का इस्तेमाल करते हैं. जो कि सबसे बड़ी गलती है. धारदार चीजों का इस्तेमाल करने से फ्रिज को भारी नुकसान पहुंचता है. क्योंकि, इससे फ्रीजर पंचर हो सकता है. जिससे गैस लीक हो सकती है. ऐसे में अगर आपके फ्रिज में ज्यादा बर्फ जम जाती है, तो आप कुछ देर के लिए अपने फ्रिज को बंद कर दें. इसके अलावा उसे मैन्युअल पर सेट कर दें. जिससे बर्फ खुद ब खुद पिघल जाएगी.

एयर वेंट को ब्लॉक कर देना

अक्सर लोग अपने फ्रिज में ठूंस-ठूंस कर सामान भर देते हैं. ऐसे में फ्रिज के एयर वेंट के पास भारी सामान या कंटेनर रख देने से फ्रिज में ठंडी हवा का फ्लो रुक जाता है. जिससे कंप्रेसर को कूलिंग करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. नतिजन बिजली की खपत ज्यादा होने के साथ-साथ कंप्रेसर पर ज्यादा लोड होने से वह खराब हो जाता है. ऐसे में हमेशा अपने फ्रिज के एयर वेंट के सामने कोई भी भारी कंटेनर रखने से बचें और हो सकें तो फ्रिज में सामान ज्यादा ओवरलोड न करें. जिससे फ्रिज का एयर फ्लो नॉर्मल रहे.

वोल्टेज अप-डाउन में चलाना

देश के कई जगहों में पावर वोल्टेज अप-डाउन होते रहती है. ऐसे में वोल्टेज के ज्यादा अप-डाउन होने पर अपने फ्रिज के प्लग को स्विच बोर्ड से निकाल दें. क्योंकि, वोल्टेज के अचानक कम-ज्यादा होने से फ्रिज का कंप्रेसर जल सकता है. इसके अलावा फ्रिज को बिना स्टेबलाइजर चलाने से भी दिक्कत आ सकती है. इससे भी आपके फ्रिज के कई जरूरी हिस्से जल सकते हैं या शॉर्ट सर्किट हो सकता है. ऐसे में वोल्टेज के ऊपर-नीचे होने पर हमेशा फ्रिज के प्लग को निकाल दें.

दीवार से सटा कर फ्रिज को रखना

फ्रिज को दीवार से सटा कर रखने की गलती हर कोई करता है. अगर आपके घर में फ्रिज है और आप भी यही गलती कर रहे हैं, तो तुरंत इसे ठीक कर लें. क्योंकि, दीवार से सटा कर फ्रिज को रखने से फ्रिज की हीट बाहर नहीं निकल पाती है और इसके कारण कंप्रेसर खराब हो जाते हैं. इसलिए, हमेशा फ्रिज को कम से कम दीवार से 10 इंच की दूरी पर रखें.

आधा भारत नहीं जानता AC में Star का मतलब? जान जाएंगे तो कभी नहीं करेंगे ये गलती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version