iPhone मालिक जरा ध्यान दो! फोन में ऑन हैं ये Settings? समझो बैटरी हर घंटे बोलेगी – ‘लो मुझे चार्ज करो’

Fix iPhone Battery Drain Issue: अगर आप iPhone का इस्तेमाल करते हैं और आपके भी फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो जाती है, तो फिर आपके लिए आज हम कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं. जिससे आप अपने फोन की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं. दरअसल, iPhone के सेटिंग्स में कुछ ऐसे फीचर्स ऑन रहते हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं होने पर भी बैटरी की खपत तेजी से होती है. ऐसे में उन्हें ऑफ कर देने से बैटरी जल्दी ड्रेन नहीं होगी और आपको फोन बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा.

By Shivani Shah | July 25, 2025 1:18 PM
an image

Fix iPhone Battery Drain Issue: क्या आपको भी अपने महंगे iPhone को बार-बार चार्ज पर लगाना पड़ रहा है? अगर हां, तो फिर समझ लीजिए कि गड़बड़ी आपके फोन की सेटिंग्स में है. आपका iPhone नया हो या पुराना कुछ डिफॉल्ट फीचर्स ऐसे होते हैं, जो आपके फोन की बैटरी को ड्रेन करने का काम करते हैं. कई iPhone यूजर्स ऐसे हैं, जिन्हें तो इस बारे में पता भी नहीं होगा और वे दिन भर अपने फोन को बस चार्ज करते रहते हैं. लेकिन अब नहीं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आपके आईफोन की बैटरी अब ज्यादा देर तक चलेगी. इसके लिए आपको फोन के सेटिंग्स में बस कुछ बदलाव करने होंगे. चलिए जानते हैं फिर इन सेटिंग्स के बारे में.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता iPhone खरीदने का सही समय, जान जाएगा तो कहेगा- अच्छा हुआ तब नहीं खरीदा

Transfer to HomePod को रखें ऑफ

कई iPhone यूजर्स के फोन Settings में Transfer to HomePod ऑन रहता है. Transfer to HomePod फीचर उन यूजर्स के काम आता है, जो Apple HomePod का इस्तेमाल करते हैं. Apple HomePod एक स्मार्ट स्पीकर होते हैं, जिन्हें iPhone से आसानी से कनेक्ट कर कंट्रोल किया जा सकता है. इसके लिए आईफोन के कुछ खास सेंसर्स का इस्तेमाल लगातार बैकग्राउंड में होता रहता है. जिससे फोन की बैटरी भी तेजी से ड्रेन होते रहती है. ऐसे में Settings में जाकर इस फीचर को ऑफ कर दें ताकि आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चल सके. इसे ऑफ करने के लिए Settings में जाएं. इसके बाद General में जाकर AirPlay & Handoff और फिर वहां Transfer to HomePod पर जाकर इस फीचर को ऑफ कर दें.

Continuity Camera तेजी से ड्रेन करती है बैटरी

दूसरी सेटिंग है Continuity Camera. यह एक ऐसा फीचर है, जिससे आप अपने iPhone को Mac के लिए वेबकैम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इस फीचर के ऑन रहने से यह लगातार बैकग्राउंड में Mac डिवाइस के सिग्नल को स्कैन करता रहता है, जिससे तेजी से बैटरी ड्रेन होते रहती है. ऐसे में अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करते तो फिर आप इसे Settings में जाकर तुरंत ऑफ कर दें. इसके लिए आपको Settings में जाना होगा. जिसके बाद General में जाकर AirPlay & Handoff के ऑप्शन में जाना होगा. यहां आपको Continuity Camera का ऑप्शन मिलेगा, इसे ऑफ कर दें.

HandOff फीचर भी कर दें ऑफ

iPhone में एक HandOff फीचर आता है, जिससे आप अपने फोन को Apple डिवाइस जैसे Mac या iPad डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा इस फीचर की मदद से आप एक डिवाइस से कुछ भी कॉपी कर दूसरे डिवाइस पर पेस्ट कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करते तो इसे आप ऑफ कर दें. क्योंकि, इससे भी बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो जाती है. इसलिए इस फीचर को भी सेटिंग्स में जाकर General में AirPlay & Handoff के ऑप्शन में जाकर HandOff के फीचर को बंद कर दें.

Airplay Reciever को बंद करें

AirPlay Receiver फीचर से आप अपने iPhone के जरिए Air Vision Pro पर किसी भी कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं. हालांकि, इसका इस्तेमाल ज्यादा लोग महंगा होने के कारण नहीं करते. ऐसे में अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसे सेटिंग्स में जाकर ऑफ कर दें. इसके लिए भी आपको वही प्रोसेस फॉलो करना होगा. Settings में जाकर पहले General में जाएं. इसके बाद फिर AirPlay & Handoff में जाकर AirPlay Receiver पर जाकर इसे ऑफ कर दें.

यह भी पढ़ें: आपकी ये 5 गलतियां खराब कर देंगी स्मार्टफोन का कैमरा, तीसरी वाली गलती तो पूरा फोन ले डूबेगी

यह भी पढ़ें: सस्ते फोन के लालच में कहीं चोरी हुआ फोन तो नहीं खरीद लाए? बस एक SMS भेज ऐसे करें चेक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version