TECNO Pova 7 Series की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, डिजाइन का हुआ खुलासा

चाइनीज टेक कंपनी Tecno अपने नए TECNO Pova 7 Series को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी अपने इस सीरीज को जुलाई की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है. इसे लेकर कंपनी ने टीज भी किया है. जिसमें मॉडल के डिजाइन का खुलासा भी हो गया है.

By Shivani Shah | June 26, 2025 7:01 PM
an image

चाइनीज टेक कंपनी TECNO अपने TECNO Pova 7 Series को अगले हफ्ते लॉन्च करने वाली है. Pova 7 सीरीज के तहत कंपनी कई मॉडल लॉन्च कर सकती है. इसे लेकर कंपनी ने पहले ही एक टीजर जारी कर दिया है. इस टीजर में TECNO के नए मॉडल की झलक देखने को मिल रही है. जुलाई की शुरुआत में ही कंपनी अपने मॉडल को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च डेट भी कंपनी ने अनाउंस कर दिया है. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज में बेस, प्रो और अल्ट्रा वेरिएंट यूजर्स को मिल सकता है. इसे लेकर ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक वेब पेज भी लाइव कर दिया गया है. जहां इस सीरीज से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है. चलिए डालते हैं फिर एक नजर.

TECNO Spark Go 2 Review: 5000mAh बैटरी, AI फीचर, ₹6999 में कितना दमदार है ये फोन?

TECNO Pova 7 Series की लॉन्च डेट हो गई अनाउंस

TECNO अपने आगामी Pova 7 Series को भारत में 4 जुलाई को अपने ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करेगी. एक लीक के अनुसार, इस सीरीज में कंपनी तीन मॉडल POVA 7 5G, POVA 7 Pro 5G और POVA 7 Ultra 5G लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इसे लेकर कंपनी ने ाभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है. फ्लिपकार्ट पर भी लाइव किये गए पेज पर भी अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. उम्मीद है कि, कंपनी लॉन्च से पहले इस बारे में जानकारी शेयर करे.

संभावित स्पेसिफिकेशन

Pova 7 Series के फीचर्स कि बात करें तो, यह 5G सपोर्ट के साथ आएगी. फोन के टीजर को देख कर पता चल रहा है कि इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. टीजर के अनुसार, फोन के डिजाइन कि बात करें तो बैक कैमरे के चारों ओर LED लाइट की पट्टी हो सकती है. फोन में डेल्टा लाइट इंटरफ़ेस शामिल हो सकता है. कंपनी का कहना है कि, यह नया डेल्टा इंटरफ़ेस वॉल्यूम कंट्रोल, म्यूज़िक प्लेबैक और नोटिफिकेशन जैसी एक्टिविटीज को क्विक रिस्पॉन्ड देने के लिए डिजाइन किया गया है.

वहीं, कंपनी का दावा है कि बिना नेटवर्क के भी यह फोन यूजर को कॉलिंग सर्विस देगा. इस सीरज में टेक्नो का इन-हाउस वॉयस असिस्टेंट Ella AI का मिलेगा. जो कई भाषा को सपोर्ट करेगा. फिलहाल, अभी इसके प्रोसेसर, बैटरी और ने फीचर्स के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

POCO F7 Review: 30 हजार के बजट में कितना Satisfying है POCO का ये नया फोन?

Redmi A4 5G का नया 6GB RAM वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत खुश कर देगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version