₹6,999 में लॉन्च हुआ Tecno Spark Go 2, 5G और AI असिस्टेंट से लैस दमदार बजट फोन

Tecno Spark Go 2 भारत में ₹6,999 की कीमत में लॉन्च हुआ है, जिसमें है 6.67" डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, AI वॉयस असिस्टेंट, 5G सपोर्ट और Android 14. जानिए इसकी खासियतें और ऑफर्स.

By Rajeev Kumar | June 25, 2025 3:23 PM
an image

टेक्नो ने भारतीय बाजार में नया बजट स्मार्टफोन TecnoSparkGo 2 लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत मात्र ₹6,999 रखी गई है. यह स्मार्टफोन युवाओं और पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनकर सामने आया है.

फोन में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है, जो आउटडोर में भी शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है. इसका प्रीमियम डिजाइन ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.प्रॉसेसिंग के लिए इसमें UnisocT7250चिपसेट और Android 14 बेस्ड HiOS 14 इंटरफेस मौजूद है.

SparkGo 2 की सबसे बड़ी ताकत इसकी 5000mAh बैटरी है, जो एक दिन का बैकअप देती है. इसे Type-C पोर्ट के जरिए 10W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. फोन EllaAI असिस्टेंट, IP64 वॉटर-डस्ट रेजिस्टेंस, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसी सुविधाओं से लैस है.

टेक्नो की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यह स्मार्टफोन 1 जुलाई को दोपहर 12 बजे IST से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.HDFC और ICICI बैंक कार्ड धारकों को 3% का कैशबैक भी मिलेगा, जिससे प्रभावी कीमत ₹6,789 रह जाएगी. ऑफलाइन खरीदारी इस तारीख के बाद से शुरू हो सकती है.

इस लॉन्च के साथ Tecno ने फिर से दिखा दिया है कि कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देना मुमकिन है.

Vivo T4 Lite 5G Review: 6000mAh की बैटरी, दमदार प्रोसेसर, 10 हजार में कैसा है यह फोन?

Oppo K13x: 15 हजार के अंदर लॉन्च हुआ ओप्पो का 5G फोन, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे यह फीचर्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version