E-Commerce Site: Amazon से सस्ते खरीदारी का दावा कर रही यह साइट, जानें क्या है पूरा मामला
ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट वाला एक E-Commerce Site का ऐड चल रहा है, जिसमें अमेजन से सस्ता खरीदारी का दावा किया जा रहा है.
By Vikash Kumar Upadhyay | March 9, 2024 6:51 PM
E-Commerce Site: ई-कॉमर्स साइट आने के बाद लोग अब घर बैठे खरीदारी करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं. शॉपिंग करते समय लोग ऑफर और डील्स का भी खास ख्याल रखते हैं. ऐसे में हर ई-कॉमर्स साइट अपने यूजर्स को लुभाने के लिए समय-यमय पर खास ऑफर और डील्स लाते रहते है, चाहे वो मोस्ट पॉपुलर साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा या फिर मीशो हो. हर साइट पर यूजर्स को रोजाना कोई-ना-कोई ऑफर मिल ही जाता है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफर्म एक्स ( पुराना मान ट्विटर ) पर एक स्पॉन्सर्ड ऐड दिख रहा है जिसमें सस्ता खरीदारी का दावा किया जा रहा है. दरअसल कर्मा शॉपिंग नाम के एक वेबसाइट का ऐड शेयर किया गया है और लिखा हुआ है “स्टॉप ओवरपेइंग ऑन अमेजन डाउनलोड द कर्मा एआई शॉपिंग टूल.”
You Are Probably Overpaying on Amazon! This is How to Stop.
इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग – अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से इसे शेयर किया गया है, जिसमें अमेजन से सस्ता खरीदारी का दावा किया जा रहा है. ऐसे में हम अपने पाठक से यही कहेंगे कि आप पहले इस वेबसाइट की वेरिफिकेशन कर लें.
दरअसल जब हमने इस वेबसाइट की पड़ताल की तो पता चला कि कर्मा शॉपिंग कर्मा नाऊ डॉट कॉम के नाम से यह वेबपेज ओपन हो रहा है. ऐसे में जब हमनें अबाउट अस सेक्शन को चेक किया तो पता चला कि इस वेबसाइट पर 5 मिलियन से ज्यादा हैप्पी शौपर्स हैं. 1 मिलियन से ज्यादा ट्रांजेक्शन है और 100k से ज्यादा इसके वर्ल्ड वाइड स्टोर्स हैं. बाकी हम आपको यही सलाह देंगे की कोई भी खरीदारी करने से पहले इस व्बसाइट की वेरिफिकेशन अच्छे से कर लें. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस कर्मा शॉपिंग का ऐड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बहुत दिनों से चल रहा है.