अब बिना आधार सेंटर गए बनेगा ब्लू आधार कार्ड, इन स्टेप्स को करें फॉलो, खुद घर आएंगे अधिकारी
Child Aadhaar Card: अगर आपको भी अपने 5 साल से छोटे बच्चे का ब्लू आधार कार्ड बनवाना है, तो आपको अब आधार केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आपको बस ऑनलाइन कुछ प्रक्रिया पूरी करनी है और फिर अधिकारी आपके घर आकर आपके बच्चे का आधार कार्ड बना देंगे. इसके लिए आप से बस एक निर्धारित शुल्क ली जाएगी.
By Shivani Shah | May 13, 2025 11:59 AM
Blue Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. बड़ों से लेकर छोटे बच्चों तक के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. स्कूल से एडमिशन लेने के लिए या फिर किसी भी सरकारी योजना में नाम जुड़वाने के लिए बच्चों का आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके लिए 5 साल या फिर उससे छोटे बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनवाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि, अब आपको आधार केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आप घर में ही आराम से अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं. खास बात तो ये है कि इसके लिए बच्चे के आंखों के रेटिना और फिंगरप्रिंट को स्कैन नहीं करना पड़ता है.
बच्चों का बनने वाला ब्लू आधार कार्ड उनके माता-पिता के आधार से लिंक रहता है. इसलिए आप बिना आधार केंद्र जाए आराम से घर में ही अपने बच्चे का ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जैसे-
आपको पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
साइट पर होम पेज में Service request के ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें.
Service request पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आपको IPPB Customers का ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
इसके बाद आपको स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें आपको Child Aadhar Enrollment का ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
Child Aadhar Enrollment का ऑप्शन सेलेक्ट करते ही नीचे स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा.
फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर और अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस का पता भर दें.
फॉर्म जमा होने के 10 दिन बाद पोस्ट ऑफिस से कुछ लोग आपके घर आपके बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आ जाएंगे.
इसके लिए आपसे एक निर्धारित शुल्क ली जाएगी.
ध्यान दें कि, अगर 10 दिन के बाद भी पोस्ट ऑफिस से कोई नहीं आता है, तो फिर आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर उन्हें अपनी रिक्वेस्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं. जिसके बाद उसी दिन आपका काम हो जाएगा. बता दें कि 5 साल के बाद आपको अपने बच्चे के फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन आधार सेंटर जाकर अपडेट करवाना होगा.