UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने यहां आये, तो खैर नहीं

UP Board Result 2024: यूपी बाेर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार लाखों लोगों को है. लोग तरह-तरह के माध्यम से रिजल्ट जानना चाह रहे हैं. इसी कोशिश में लोग कई गलत वेबसाइट्स के जाल में भी फंस जाते हैं. आप भी रहें सावधान-

By Rajeev Kumar | April 20, 2024 4:46 PM
feature

UP Board Result 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र और छात्राएं आधिकारिक वेबसाइटों- यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन और यूपीरिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए उनके रोल नंबर की आवश्यकता होगी.

यूपी बोर्ड के अध्यक्ष दिव्यकांत शुक्ला ने 20 अप्रैल, दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे प्रयागराज स्थित बोर्ड के मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से परिमाण की घोषणा की. इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 औरव इंटरमीडिएट में 25,77,997 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. कुल मिलाकर दोनों कक्षाओं में इस वर्ष 55 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत थे. परीक्षाएं 22 फरवरी, 2024 से लेकर 9 मार्च, 2024 तक राज्यभर के 8265 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.

UP Board Result 2024 Live: जारी हुआ रिजल्ट, हाईस्कूल में सीतापुर के शुभम वर्मा रहे टॉपर

यूपी बाेर्ड में जब लाखों स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, ऐसे में जाहिर है कि कितने लोगों को इसके नतीजों का इंतजार होगा. लोग तरह-तरह के माध्यम से रिजल्ट जानना चाह रहे हैं. इसी कोशिश में लोग कई गलत वेबसाइट्स के जाल में भी फंस जाते हैं. अगर आप भी यह काम करते हैं, तो सावधान होने की जरूरत है. आपको हम बताते हैं ऐसे ही एक लिंग के बारे में, जो सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है. यूपी बाेर्ड रिजल्ट की आड़ में यह लिंक एक्स पर शेयर हो रहा है. इस लिंक पर क्लिक करने पर खतरे की वार्निंग दी जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version