Upcoming Smartphones: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर थोड़ा और इंतजार कर लीजिए. क्योंकि, मई के इस आखिरी हफ्ते में लॉन्च होने वाले हैं कई धमाकेदार स्मार्टफोन्स. जिसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स आपको मिलने वाला है. लॉन्च होने वाले सभी स्मार्टफोन में आपको बढ़िया कैमरा क्वालिटी, तगड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर मिलने वाला है. ऐसे में आपके पास एक से बढ़कर एक ऑप्शन होने वाले हैं. तो फिर चलिए डालते हैं नजर लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन्स पर.
यह भी पढ़ें: मई के आखिरी हफ्ते ये 4 धांसू फोन मचाएंगे तहलका, 7000mAh की बैटरी, फीचर्स भी एक से एक
iQOO Neo 10
इस हफ्ते की शुरुआत यानी कल 26 मई को iQOO के फोन से होने वाली है. कल 26 मई को iQOO का नया मॉडल iQOO Neo 10 लॉन्च होने वाला है. चाइनीज टेक कंपनी iQOO अपने नए मॉडल को Amazon पर लॉन्च करेगी. iQOO Neo 10 को खास कर गेमिंग के लिए बनाया गया है. ऐसे में जो यूजर गेम नहीं भी खेलते हैं उन्हें शानदार फीचर्स इस मॉडल में मिलने वाले हैं. इस मॉडल के फीचर्स कि बात करें तो इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8S Gen 4 का दमदार प्रोसेसर, 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की तगड़ी बैटरी और 5500nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले और 32MP का फ्रंट कैमरा यूजर्स को मिलेगा.
Realme GT 7
लिस्ट में दूसरे नंबर पर है चाइनीज टेक कंपनी Realme. इस हफ्ते रियलमी अपने दो-दो दमदार स्मार्टफोन मार्केट में उतारने वाली है. Realme अपने GT 7 सीरीज में GT 7 और GT 7T को 27 मई को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर लॉन्च करने वाली है. ये दोनों ही स्मार्टफोन खास गेमिंग के लिए डिजाइन किए गए हैं. GT 7 में यूजर्स को 144Hz रिफ्रेश रेट, 6.78-inch की OLED डिस्प्ले, 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की तगड़ी बैटरी और MultiTasking के लिए MediaTek D9400E का दमदार प्रोसेसर मिलेगा. खास बात तो यह है कि भारी प्रोसेसर होने के बाद भी यह फोन Slim डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाला है. इतना ही नहीं, घंटों फोन इस्तेमाल करने के बाद भी Realme का यह नया मॉडल गर्म नहीं होने वाला है. क्योंकि, GT 7 में खास Graphene Cover IceSense Design दिया गया है. फिलहाल कंपनी ने GT 7T के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
Motorola Razr 60
लिस्ट में तीसरे नंबर पर है चाइनीज टेक कंपनी Motorola. Motorola अपने नए फ्लिप स्मार्टफोन Razr 60 को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 28 मई की दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है. Razr 60 एक ही वेरिएंट में 8GB+256GB स्टोरेज लॉन्च होने वाला है. इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 3.63 इंच की pOLED कवर ऑउटर डिस्प्ले और 6.96 इंच की Full HD+ pOLED LTPO की इनर स्क्रीन मिलने वाली है. Razr 60 में 50MP+13MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा. वहीं, स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7400x चिपसेट का प्रोसेसर मिलन वाला है. हालांकि, फोन में बैटरी सिर्फ 4,500mAh की ही मिलेगी.
Tecno Pova Curve 5G
लिस्ट में चौथे नंबर पर भी चाइनीज टेक कंपनी ही है. चाइनीज टेक कंपनी Tecno 29 मई को अपना नया मॉडल Tecno Pova Curve 5G को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करने वाली है. Pova Curve में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ कई सारे AI-बेस्ड फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें MediaTek Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है. Pova Curve में 64MP का रियर कैमरा मिलेगा. साथ ही इस मॉडल को तीन वेरिएंट्स 6GB+128GB, 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB में लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर बंपर डिस्काउंट, 64 हजार रुपये तक की मिल रही छूट! ऐसे मिलेगी डील
यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन एंट्री मारेगा Motorola का नया फ्लिप स्मार्टफोन, फीचर्स से लेकर कीमत तक हो गए लीक
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं तीन-तीन गेमिंग फोन, मिलेगी 7000mAh की तगड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?