FREE में Aadhaar अपडेट करने का आखरी मौका! इस तारीख तक घर बैठे बदल लें डिटेल्स, नहीं लगेगा एक भी पैसा
Aadhaar Update: UIDAI के अनुसार, नागरिक 14 जून 2025 तक अपने आधार विवरण ऑनलाइन बिलकुल मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं. आम तौर पर इसके लिए 50 रुपये शुल्क देना पड़ता है, लेकिन इस पहल के तहत यह शुल्क माफ कर दिया गया है.
By Ankit Anand | May 25, 2025 5:19 PM
अगर आपको भी आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करनी है, तो यह काम करने का सुनहरा मौका है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नागरिकों को 14 जून 2025 तक आधार अपडेट की सुविधा ऑनलाइन और बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराई है. यह पहल पहली बार पिछले साल शुरू की गई थी, जिसके तहत सामान्य रूप से लगने वाला ₹50 का शुल्क हटाया गया है और आपको किसी नामांकन केंद्र पर जाने की जरूरत भी नहीं है. लेकिन ध्यान रखें, यह सुविधा सीमित समय के लिए है, इसलिए जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें.
Aadhaar अपडेट क्यों जरूरी है?
UIDAI के आधार नामांकन और अपडेट नियम, 2016 के अनुसार, हर आधार धारक को हर 10 साल में एक बार अपना पहचान पत्र (PoI) और पता प्रमाण (PoA) अपडेट कराना जरूरी है. जानकारी अपडेट रखने से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, बैंक खाता खोलने और KYC प्रक्रिया पूरी करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती.
निःशुल्क अपडेट सुविधा केवल कुछ सीमित व्यक्तिगत जानकारियों के लिए ही उपलब्ध है. आप अपने आधार कार्ड मामूली सुधार कर सकते हैं, जिनमें शामिल है:
नाम
जन्मतिथि (निर्धारित सीमा के अंतर्गत)
पता
लिंग
भाषा प्राथमिकताएं
हालांकि आपके बायोमेट्रिक अपडेट्स जिनमें फिंगरप्रिंट्स, आइरिस स्कैन या फोटोग्राफ जैसी चीजें आपक आधार एनरोलमेंट सेंटर पर व्यक्तिगत रूप से जा कर ही करवा सकते हैं.
वेबसाइट के दाईं ओर ऊपर “Document Update” विकल्प पर क्लिक करें.
अब मांगे गए दस्तावेज – पहचान प्रमाण (PoI) और पता प्रमाण (PoA) – अपलोड करें. यह दस्तावेज JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में हो सकते हैं और इनकी साइज 2MB से अधिक नहीं होनी चाहिए.
दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक जांचें और सबमिट करें.
सबमिट करने के बाद आपको एक Service Request Number (SRN) मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपने अपडेट की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं.