16 जून को UPSC परीक्षा, दो घंटे पहले शुरू होगी दिल्ली मेट्रो सेवा, ऑनलाइन कर सकेंगे टिकट बुकिंग
16 जून (रविवार) को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए, एक्वा लाइन पर यात्री सेवाएं सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे शुरू होंगी.
By Vikash Kumar Upadhyay | June 15, 2024 12:06 PM
सिविल सर्विस परीक्षा (प्रारंभिक) UPSC को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया है. आपको बता दें कि यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा रविवार यानि 16 जून को आयोजित होनी है. परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल सर्विस के समय में बदलाव किया गया है ताकि स्टूडेंट्स सही वक्त पर परीक्षा के लिए सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें.
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के ऑपरेटर के अनुसार, आमतौर पर रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो कॉरिडोर की एक्वा लाइन पर सेवाएं सुबह 8 बजे शुरू होती हैं.
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने शुक्रवार को कहा, “16 जून (रविवार) को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए, एक्वा लाइन पर यात्री सेवाएं सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे शुरू होंगी और ट्रेन 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी.”
इससे पहले दिन में, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी घोषणा की कि उसके तीसरे चरण के खंड पर सेवाएं रविवार को सुबह 6 बजे से शुरू होंगी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि आप दिल्ली मेट्रो टिकट को DMRC Momentum ऐप के जरिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको मेट्रो सेटेशन पर लाइन नहीं लगना पड़ेगा.
Metro train services on Phase-III sections which usually begin at 8:00 AM on Sundays will begin at 6:00 AM this Sunday i.e, 16th June, 2024. This arrangement is being made to facilitate the candidates appearing for Civil Services (Prelim) Examination held by UPSC this Sunday. pic.twitter.com/xLvGfUxhDF
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 14, 2024