UPSC 2024 की टॉपर पूर्वा चौधरी की फोटो हुई वायरल, लोग बोले- ये अफसर हैं या मॉडल?
UPSC 2024 टॉपर पूर्वा चौधरी की फोटो वायरल! रैंक 533 हासिल करने वाली पूर्वा की रील्स पर फैंस बोले- ब्यूटी विद ब्रेन. जानिए उनके बारे में सबकुछ.
By Rajeev Kumar | April 24, 2025 3:07 PM
UPSC CSE Result 2024 आते ही सोशल मीडिया पर एक नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है – पूर्वा चौधरी. वजह? उनकी टॉप रैंकिंग के साथ-साथ उनका ग्लैमरस अंदाज. जहां लाखों युवाओं ने इस परीक्षा को पास करने का सपना देखा, वहीं पूर्वा ने 533वीं रैंक के साथ ये साबित कर दिया कि ब्यूटी और ब्रेन साथ-साथ चल सकते हैं.
कौन हैं पूर्वा चौधरी?
प्रयागराज की रहने वाली हैं पूर्वा स्कूलिंग: सेंट जेवियर्स स्कूल ग्रेजुएशन: लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव, इंस्टाग्राम पर 20K से ज्यादा फॉलोअर्स
फोटो वायरल क्यों हुई?
यूपीएससी रिजल्ट के बाद, पूर्वा की बहन नव्यासहारण ने उनकी कुछ स्टाइलिश फोटोज को मिलाकर एक रील बनाई, जो वायरल हो गई. इस वीडियो को अब तक 85 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
लोगों के कमेंट्स कुछ ऐसे हैं:
“मॉडल हो क्या?” “ये तो करण जौहर की फिल्म की हीरोइन लगती हैं!” “देश की सबसे खूबसूरत IAS अफसर बनने जा रही हैं!”
कैसे की UPSC की तैयारी?
जहां बाकी उम्मीदवार सोशल मीडिया से दूरी बनाते हैं, पूर्वा ने बैलेंस बनाना सीखा. उन्होंने न केवल परीक्षा में टॉप किया बल्कि अपनी पर्सनालिटी से लाखों लोगों को प्रभावित भी किया.
क्यों है ये कहानी खास?
पूर्वा चौधरी उन टॉपर्स में से हैं, जो यह साबित करती हैं कि बुद्धि और स्टाइल दोनों को बैलेंस किया जा सकता है. उनके जैसे अफसर आज की युवा पीढ़ी को एक नया नजरिया देते हैं – पढ़ाई भी, पर्सनालिटी भी!