Environmental Protection: पर्यावरण सुरक्षा के लिए वियतनाम की पहल, बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को मिलेगा खास मौका
Environmental Protection: विदेशी निवेशक इस बदलाव की मांग कर रहे थे. ये वियतनाम को एक प्रमुख निर्यातक के रूप में उभरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
By Vikash Kumar Upadhyay | July 24, 2024 7:40 PM
Environmental Protection: जलवायु परिवर्तन को देखते हुए वियतनाम ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. वियतनाम बिजली की अधिक खपत करने वाले कारखानों को पवन तथा सौर ऊर्जा उत्पादकों से बिजली खरीदने की अनुमति देगा. इससे सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी बड़ी कंपनियों को अपने जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी और अत्यधिक बोझ के झेल रहे देश के ‘ग्रिड’ पर दबाव कम होगा.
उपभोक्ताओं को केवल सरकारी बिजली कंपनी पर निर्भर रहना होगा
प्रत्यक्ष बिजली खरीद समझौते (डीपीपीए) की अनुमति देने वाले सरकारी आदेश को इस महीने की शुरुआत में मंजूरी दी गई. यह उस विनियमन को हटाता है जिसके तहत बिजली के सभी उपभोक्ताओं को केवल सरकारी बिजली कंपनी वियतनाम इलेक्ट्रिसिटी (ईवीएन) और उसकी अनुषंगी कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता है, जो सरकार द्वारा तय दरों पर बिजली वितरित करती हैं.
इस बदलाव की हो रही थी मांग
विदेशी निवेशक इस बदलाव की मांग कर रहे थे. ये वियतनाम को एक प्रमुख निर्यातक के रूप में उभरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हनोई स्थित अंतरराष्ट्रीय विधि कंपनी एलेन्स के साझेदार तथा ऊर्जा नीति विशेषज्ञ गाइल्स कूपर ने कहा कि डीपीपीए इस यथास्थिति को नाटकीय रूप से बदल देगा. पीटीआई भाषा इनपुट के साथ.