हाथी के साथ बस फोटो क्लिक करवाने गई थी लड़की, तभी उसने सूंड से किया कुछ ऐसा कि लोग बोले Awww…
Viral Video: थाईलैंड के एक हाथी पार्क का एक दिल पिघलाने देने वाला पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला के साथ 3 साल की छोटी हथिनी 'अमेलिया' को प्यार से किस करते हुए देखा जा सकता है. इस मासूमियत भरे वीडियो ने लाखों लोगों का दिल छू लिया है. आप भी देखें वीडियो.
By Ankit Anand | July 11, 2025 10:35 PM
Viral Video: जानवरों के छोटे बचे वैसे ही काफी प्यारे दिखते है लेकिन उनकी हरकतें इंसानों को और भी अपना दीवाना बना देती हैं. थाईलैंड के एक एलिफेंट पार्क का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक लड़की 3 साल की हथिनी ‘अमेलिया’ के पास फोटो खिंचवाने के लिए पहुंचती हैं तो हथिनी ऐसा प्यारा अंदाज दिखाती है कि देखने वाले के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है.
सोचा नहीं था Kiss मिलेगा
वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम डॉ. अरूबा बतूल है जो ‘अमेलिया’ से मिलने और उसे हेलो कहने आई थीं. तभी अमेलिया ने अपनी सूंड आगे बढ़ाकर डॉ. बतूल के गाल पर एक खास ‘किस’ दे दी. इस खास पल को डॉ. बतूल ने सोशल मीडिया पर “Most unexpected kiss ever” कैप्शन के साथ शेयर किया.
Viral Video: देखें वीडियो
इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की छोटी हथिनी के पास फोटो खिंचवाने के लिए जाती है. महिला उसे प्यार से सहला रही होती है, तभी हथिनी अपनी सूंड से महिला के गाल को हल्के से छूती है जैसे उसे प्यार भरा किस दे रही हो. इस दिल छू लेने वाले पल को कैमरे में कैद किया गया जिसे देखकर लड़की और आसपास मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. खास बात यह है कि लड़की हथिनी को फिर से सहलाती है, और हथिनी भी दोबारा अपनी सूंड से उसके गाल को प्यार से चुम लेती है.
लोगों ने वीडियो को कहा सबसे प्यारा
इस वीडियो को इंस्टाग्राम के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लोगों का जबरदस्त प्यार और रिएक्शन मिला है. खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर इस रील को 39 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, 1 हजार से भी अधिक लोगों ने इस पर कमेंट्स किए है. ज्यादातर यूजर्स ने इसे इंटरनेट पर सबसे प्यारा वीडियो करार दिया है, जबकि कुछ ने कमेंट में लिखा कि यह वीडियो देखकर उनकी मुस्कान रुक ही नहीं पाई.