Viral Video: सुनसान सड़क पर अकेले चलना खतरों से खली नहीं होता खासकर तब जब सड़कों और गलियों में आवारा कुत्तों का झुंड हो. अकसर लोग समझदारी दिखाते हुए या तो दबे पांव छुप के निकल जाते हैं या फिर रास्ता बदल लेते हैं. लेकिन अगर आपके सामने एक-दो नहीं बल्कि 6–7 कुत्तों का झुंड आ जाए तो स्थिति डरावनी हो जाती है. इसी तरह की एक घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे अमृतसर का बताया जा रहा है.
कुत्तों ने किया अटैक
वायरल हुए वीडियो में में एक व्यक्ति सड़क पर पैदल जा रहा होता है तभी अचानक कई आवारा कुत्ते उस पर झपट पड़ते हैं. मगर वह व्यक्ति घबराने के बजाय तुरंत अपनी पैंट की बेल्ट निकालकर कुत्तों को हड़काने लगता है. उसकी यह बेल्ट ट्रिक लोगों को बहुत पसंद आई और साथ ही लोगों ने उस लड़के की बहादुरी की खुब सराहना की.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए ढेरों कमेंट्स
इस वीडियो को 14 जून को एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने पोस्ट किया था. अब तक इसे 1 लाख 86 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट्स की हैं. एक यूजर ने लिखा, “अच्छा आइडिया है, अब मैं भी बेल्ट लेकर बाहर जाऊंगा.” दूसरे यूजर ने लिखा, “अब तो पायजामे में भी बेल्ट पहनकर निकलना पड़ेगा.” तीसरे ने कमेंट किया, “बंदे ने दिमाग सही इस्तेमाल किया.
हालांकि कुछ लोगों ने इस घटना को डरावना भी बताया. उन्होंने कहा कि अगर शख्स ने बेल्ट से खुद को नहीं बचाया होता, तो आवारा कुत्ते उसे गंभीर नुकसान पहुंचा सकते थे. इस पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि यह घटना पुतलीघर इलाके की है, जहां एक राहगीर ने बेल्ट की मदद से कुत्तों के हमले से खुद को बचाया.
Viral Video: पानी से लबालब भरी सड़क पार कर रहा था शक्स, THAR वाले ने किया कुछ ऐसा, लोगों ने खूब सुनाई खरी खोटी
बबलू बंदर जैसा वीडियो बना आप भी मचा सकते हैं धमाल! बस सोचो और देखो Google Veo 3 का कमाल
Viral Video: हाथियों का ‘वॉटर पार्क’, नदी में अठखेलियां करते गजराज, आवाज से मोह लिया सबका मन