सड़क पर टहलते दिखा शेरों का झुंड
यह रोमांचक और डरावना वीडियो X पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शेरों का झुंड सड़क पर टहलते हुए नजर आ रहे हैं. इन शेरों का झुंड देखकर वहां से गुजर रही गाड़ियां रुक जाती हैं. वीडियो में शेर और शेरनी बड़े ही बेखौफ अंदाज में सड़क पर टहल रहे होते हैं.
Viral Video: देखें वीडियो
कहां का है यह वीडियो?
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने @Grok को टैग करते हुए इस घटना की जानकारी मांगी. जवाब में @Grok ने बताया कि यह वीडियो सितंबर 2018 की है और इसे ब्रिटेन के वॉर्सेस्टरशायर स्थित बेवडली में मौजूद वेस्ट मिडलैंड्स सफारी पार्क में रिकॉर्ड किया गया था. यह नजारा शेरों के झुंड में हुई आपसी लड़ाई के दौरान कैद किया गया था.
लोगों ने किए कमेंट्स
इस वीडियो के सामने आने पर कई लोगों ने कमेंट्स हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह वीडियो किसी फिल्म के सीन जैसा लगता है, लेकिन यह हकीकत है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “शेरों का इतना कॉन्फिडेंस देखकर मजा आ गया, लेकिन रिहायशी इलाकों में उनकी मौजूदगी चिंता का विषय है.”
यह भी पढ़ें: Viral Video: भाई किस्मत हो तो ऐसी! शिकार के ताक में बैठा था मगरमच्छ लेकिन मौत के मुंह से यूं बच निकला जेब्रा
Viral Video: बच्ची ने जैसे खोला दरवाजा बाहर फन फैलाए बैठा था कोबरा, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा, देखिए वायरल वीडियो