VIRAL: बिना हेलमेट चला रहा था बाइक, पकड़े जाने पर दांतों से काट डाली पुलिसवाले की उंगली
Viral Video: आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इस वायरल वीडियो को लेकर कई लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं.
By Vikash Kumar Upadhyay | February 28, 2024 6:08 PM
Viral Video on Social Media: सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ नया ही देखने को मिलता है. इसी बीच अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पुराना नाम ट्विटर ) पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देख कर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल यह वायरल वीडियो बैंगलुरु से है. इस वायरल वीडियो में बैंगलुरु ट्रेफिक पुलिस ने एक बदें को रोका, क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था. फिर क्या बंदे ने पुलिस से खींचा – तानी किया और पुलिस वाले को दांत से काट लिया. आपको जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस वालों को दांत से काटने का वीडियो सोशसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो–
Syed Sharif biting traffic police in Bengaluru He was caught riding bike without Helmet Usually Police don’t ask for helmets to Jali topis in bengaluru pic.twitter.com/IZ9x2o5Iks
आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इस वायरल वीडियो को लेकर कई लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं. एक एक्स यूजर ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा, “क्या वे जॉम्बी बन गए? वे लोगों को काटने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?” एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा, “हाहा, यह कुछ नया है. आप चाहते हैं कि वह जुर्माना अदा करे तो यह ठीक है, लेकिन कम से कम उसे इनोवेशन पुरस्कार दें. एनवीआर ने किसी को पुलिस को काटते हुए देखा.” एक अन्य यूजर को आश्चर्य हुआ कि उसकी तात्कालिकता क्या थी. “अस्पताल जा रहे हैं? किस लिए? सर्जरी करने के लिए? क्या आप डॉक्टर हैं? क्या आप दो पहियों वाली एम्बुलेंस हैं? किस बात का अहंकार है? उन्हें इतना आत्मविश्वास किस बात से मिलता है कि वे एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर रहे हैं?”