Viral Video: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. वह अक्सर अपने पोस्ट्स के जरिए ट्रेंडिंग और दिल छू लेने वली बातें साझा करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा कर इंटरनेट यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है.
उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया और लिखा कि वह केरल के कोच्चि के पास स्थित कदम्माकुडी (Kadamakudy) गांव की यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह गांव दुनिया के सबसे सुंदर स्थानों में से एक माना जाता है. आइए जानते हैं इस सुंदर से गांव के बारे में आनंद महिंद्रा ने क्या कहा जो अब लोगों के बीच यह गांव एक आकर्षक केंद्र बनता जा रहा है.
आनंद महिंद्रा भी है इस जगह के दीवाने
यह गांव इतना लुभावना है कि आनंद महिंद्रा ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी तारीफ करते हुए नजर आए. उन्होंने बताया कि कोच्चि की अपनी एक बिजनेस ट्रिप के दौरान वह इस गांव को देखने की प्लानिंग बना रहे हैं जो वहां से केवल आधे घंटे की दूरी पर है.
Viral Video: देखें वीडियो
Kadamakkudy in Kerala.
— anand mahindra (@anandmahindra) July 6, 2025
Often listed amongst the most beautiful villages on earth…
On my bucket list for this December, since I’m scheduled to be on a business trip to Kochi, which is just a half hour away…#SundayWanderer pic.twitter.com/cQccgPHrv9
लोगों ने किया कमेंट्स
आनंद महिंद्रा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद कई यूजर्स ने इस स्थान से जुड़ी अपनी यादें, फोटो और यात्रा अनुभव साझा किए. एक यूजर ने लिखा, “यह जगह केरल की खूबसूरती में खो जाने के लिए एकदम परफेक्ट है.” वहीं, दूसरे ने टिप्पणी की, “धुंध से भरी सुबहें, सुनहरी शामें और शांत बहती नदियां… सचमुच यह जगह केरल का अनमोल रत्न है.” एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि यहां की असली सुंदरता मॉनसून और सर्दियों में देखने को मिलती है, जबकि गर्मियों में इसकी चमक थोड़ी फीकी पड़ जाती है.
गांव के बारे में…
कदमक्कुडी 14 द्वीपों का एक शांत समूह है जो कोच्चि से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है. वलिया कदमकुडी, मुरीका और पलयम थुरुथ जैसे द्वीप, केरल के प्रसिद्ध बैकवाटर, हरे-भरे धान के खेतों और ग्रामीण जीवन की झलकियों के साथ एक सुकूनभरा अनुभव प्रदान करते हैं. यहां पर्यटक बोटिंग, कयाकिंग, बर्डवॉचिंग और फोटोग्राफी जैसी गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं. साथ ही, झींगा पालन, ताड़ी निकालना और कॉयर निर्माण जैसे स्थानीय कार्यों को करीब से देखने और समझने का अवसर भी मिलता है.
7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ
RailOne ऐप से टिकट बुकिंग करने पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं लाभ
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?